20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yamaha के नए स्कूटर को देख चकमा खा जाएगा चोर! स्मार्ट फीचर से है लैस

Yamaha Aerox 155 Scooter: देश के सबसे सस्ते परफॉर्मेंस वाले यामाहा एरोक्स 155 स्कूटर में फ्रंट पर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं, जबकि रियर साइड पर इसमें यूनिट स्विंग सस्पेंशन मिलते हैं.

Yamaha Aerox 155 Scooter: जापानी वाहन निर्माता कंपनी यामाहा मोटर ने भारतीय बाजार में अभी हाल ही में अपना एक नया स्कूटर लॉन्च किया है. यह स्कूटर स्मार्ट फीचर से लैस है. कंपनी ने इसमें कार जैसी चाबी दी है और इसके फीचर्स में एबीएस यानी एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. यह सिस्टम आम तौर पर हवाई जहाज, कार, बस, अत्याधुनिक फीचरों से लैस मोटरसाइकिल और लॉरी में दिया जाता है. अब Yamaha ने इस सिस्टम को अपने नए स्कूटर के फीचर्स में शामिल किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आतंरिक दहन इंजन (आईसीई) वाले इस स्कूटर के फीचर्स में एबीएस को शामिल किए जाने के बाद चोर भी चकमा खा जाएगा. एडवांस फीचर से लैस इस स्कूटर का नाम Yamaha Aerox 155 है. कंपनी ने इसे केवल स्टैंडर्ड वेरिएंट में ही लॉन्च किया है. आइए, इस स्कूटर की खासियत के बारे में जानते हैं.

Yamaha Aerox 155 Scooter के इंजन एवं ट्रांसमिशन

Yamaha Aerox 155 Scooter 2 1
Yamaha के नए स्कूटर को देख चकमा खा जाएगा चोर! स्मार्ट फीचर से है लैस 5

यामाहा एरोक्स 155 स्कूटर में 155 सीसी लिक्विड कूल्ड 4-स्ट्रोक एसओएचसी 4-वॉल्व इंजन दिया गया है, जो 15 पीएस की पावर और 13.9 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी फ्यूल टैंक केपेसिटी 5.5 लीटर है, जबकि इसका कर्ब वेट 126 किलोग्राम है. यह स्कूटर 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार को 18.51 सेकंड में पकड़ लेता है. इसमें 24.5 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज मिलती है.

यामाहा एरोक्स 155 स्कूटर के सस्पेंशन एवं ब्रेक्स

Yamaha Aerox 155 Scooter 4 1
Yamaha के नए स्कूटर को देख चकमा खा जाएगा चोर! स्मार्ट फीचर से है लैस 6

देश के सबसे सस्ते परफॉर्मेंस वाले यामाहा Yamaha Aerox 155 Scooter में फ्रंट पर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं, जबकि रियर साइड पर इसमें यूनिट स्विंग सस्पेंशन मिलते हैं. इसके ब्रेकिंग सिस्टम में फ्रंट पर एबीएस के साथ 230 मिलिमीटर के डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, जबकि रियर साइड पर इसमें 130 मिलीमीटर के ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं. राइडिंग के लिए इसमें अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इसके फ्रंट व्हील पर 110/80-14एम/सी 53P और रियर में 140/70-14एम/सी 62P साइज के ट्यूबलैस टायर्स चढ़ाए गए हैं.

यामाहा एरोक्स 155 स्कूटर के फीचर्स

Yamaha Aerox 155 Scooter 8
Yamaha के नए स्कूटर को देख चकमा खा जाएगा चोर! स्मार्ट फीचर से है लैस 7

Yamaha Aerox 155 Scooter के फीचर्स लिस्ट की बात करें, तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, पावर सॉकेट के साथ फ्रंट पॉकेट, मल्टी-फंक्शन की स्विच और एबीएस दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें 14-इंच अलॉय व्हील्स, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच, एलईडी टेललाइट, एलईडी पोज़िशन लाइट्स के साथ एलईडी हेडलाइट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

यामाहा एरोक्स 155 स्कूटर की प्राइस एवं मुकाबला

Yamaha Aerox 155 Scooter 5 1
Yamaha के नए स्कूटर को देख चकमा खा जाएगा चोर! स्मार्ट फीचर से है लैस 8

भारत के एक्स शोरूम में Yamaha Aerox 155 Scooter की कीमत 1.43 लाख रुपये से शुरू होती है. बाजार में इसका मुकाबला एप्रिलिया एसएक्सआर160, वेस्पा एसएक्सएल 125, होंडा ग्राजिया, टीवीएस एनटॉर्क 125, एप्रिलिया एसएक्सआर 125 से है. इसी कीमत पर ओला एस1 प्रो और एथर 450एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी खरीदा जा सकता है.

Yamaha Aerox 155 Scooter की कीमत क्या है?

Yamaha Aerox 155 Scooter की कीमत भारत में ₹1.43 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

इस स्कूटर में कौन-कौन से फीचर्स शामिल हैं?

इस स्कूटर में एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, पावर सॉकेट के साथ फ्रंट पॉकेट, और एलईडी लाइटिंग जैसे कई एडवांस फीचर्स शामिल हैं.

Yamaha Aerox 155 का इंजन स्पेसिफिकेशन क्या है?

इसमें 155 सीसी का लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक, 4-वॉल्व इंजन है, जो 15 पीएस की पावर और 13.9 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है.

इस स्कूटर की फ्यूल टैंक क्षमता और स्टोरेज स्पेस क्या है?

Yamaha Aerox 155 की फ्यूल टैंक क्षमता 5.5 लीटर है और इसमें 24.5 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज उपलब्ध है.

Yamaha Aerox 155 का मुकाबला किन स्कूटर्स से है?

यह स्कूटर एप्रिलिया एसएक्सआर160, वेस्पा एसएक्सएल 125, होंडा ग्राजिया, टीवीएस एनटॉर्क 125, और ओला एस1 प्रो जैसे मॉडलों से प्रतिस्पर्धा करता है.

पटना में 930 रुपये की ईएमआई पर हीरो इलेक्ट्रिक साइकिल

40 डिग्री टेंपरेचर में भी कार बनी रहेगी कश्मीर, अपनाने होंगे ये 5 तरीके

मात्र 1.72 लाख में हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट, जानें कितनी देनी होगी ईएमआई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें