20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yamaha MT-15 या Bajaj Pulsar N160 में से कौन सी बाइक है बेहतर, जानें कीमत, फीचर्स और इंजन की डिटेल

बजाज की पल्‍सर N160 में कंपनी की ओर से फ्रंट में 31,37 एमएम टेलीस्‍कोपिक और रियर में नाइट्रॉक्‍स के साथ मोनोशॉक सस्‍पेंशन ऑफर करते है. Yamaha MT-15 में कंपनी की ओर से छह स्‍पीड गियरबॉक्‍स, ड्यूल चैनल एबीएस, फ्रंट में यूएसडी फॉर्क और रियर में मोनोक्रॉस सस्‍पेंशन, एलईडी लाइट्स, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, हजार्ड लाइट्स फंक्‍शन, कॉल अलर्ट, फ्यूल कंजम्‍प्‍शन ट्रैकर, लास्‍ट पार्किंग लोकेशन, ट्रैक्‍शन कंंट्रोल सिस्‍टम, असिस्‍ट एंड स्लिप्‍र क्लच, डबल डिस्‍क ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं

भारतीय बाजार में 150 सीसी सेगमेंट की कई बाइक्‍स को आती है, मगर इनमें Bajaj Pulsar N160 को और Yamaha की ओर से MT-15 को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है. हम इस खबर में आपको इन दोनों बाइक्‍स में किस तरह के फीचर्स को दिया जाता है. कितना दमदार इंजन मिलता है और इनको किस कीमत पर खरीदा जा सकता है, इसकी जानकारी दे रहे हैं.

Yamaha MT-15 Vs Bajaj Pulsar N160: इंजन

भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता Bajaj की ओर से पल्‍सर सीरीज की ताकतवर बाइक्‍स में से एक N160 ऑफर किया जाता है.इस कंपनी की ओर से बाइक में 164.82 सीसी सिंगल सिलेंडर का ऑयल कूल्‍ड एसओएचसी इंजन ऑफर करते है. जिससे बाइक को 16 पीएस की पावर और 14.65 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है. बाइक में 14 लीटर फ्यूल टैंक मिलता है। वहीं Yamaha MT-15 बाइक में कंपनी की ओर से 155 सीसी का सिंगल सिलेंडर फोर स्‍ट्रोक एसओएचसी लिक्‍विड कूल्‍ड इंजन दिया जाता है. जिससे इस बाइक को 18.4 पीएस की पावर और 14.1 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है. बाइक में 10 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलता है.

Yamaha MT-15 Vs Bajaj Pulsar N160: फीचर्स

बजाज की पल्‍सर N160 में कंपनी की ओर से फ्रंट में 31,37 एमएम टेलीस्‍कोपिक और रियर में नाइट्रॉक्‍स के साथ मोनोशॉक सस्‍पेंशन ऑफर करते है. इसमें कंपनी स्प्लिट सीट के साथ ही सिंगल और ट्विन चैनल एबीएस का भी विकल्‍प मिलता है. बाइक में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलईडी लाइट्स, गियर इंडीकेटर, ड्यूल डिस्‍क ब्रेक, स्‍पोर्टी अंडरबैली एग्‍जॉस्‍ट, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, कनेक्टिड एप ऑन फोन जैसे कई फीचर्स ऑफर करते  है। वहीं Yamaha MT-15 में कंपनी की ओर से छह स्‍पीड गियरबॉक्‍स, ड्यूल चैनल एबीएस, फ्रंट में यूएसडी फॉर्क और रियर में मोनोक्रॉस सस्‍पेंशन, एलईडी लाइट्स, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, हजार्ड लाइट्स फंक्‍शन, कॉल अलर्ट, फ्यूल कंजम्‍प्‍शन ट्रैकर, लास्‍ट पार्किंग लोकेशन, ट्रैक्‍शन कंंट्रोल सिस्‍टम, असिस्‍ट एंड स्लिप्‍र क्लच, डबल डिस्‍क ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते हैं

Also Read:7 Seater Cars : फैमिली पैक फीचर्स के साथ आती है ये कारें, कीमत 12 लाख से कम

कितनी है कीमत

Bajaj Pulsar N160 को कंपनी की ओर से 1.32 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर करते है. वहीं Yamaha MT-15 को कंपनी की ओर से 1.68 लाख रुपये की शुरूआती एक्‍स शोरूम कीमत पर पेश करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें