Maruti 800 को बना डाला Solar Car, फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान
बिलाल बताते हैं- मर्सिडीज, फरारी, बीएमडब्ल्यू जैसी कारें आम आदमी के लिए सिर्फ एक सपना हैं. आम लोगों को एक शानदार कार का अनुभव देने के लिए बिलाल ने इस काम में कुछ प्रॉफेशनल्स की मदद ली, जिनसे प्रेरित होकर वह ऐसी कार बना पाए, जो आम लोगों के लिए शानदार और सस्ती हो.
Maruti 800 Solar Car: कश्मीरी युवक बिलाल अहमद ने 12 साल की कड़ी मेहनत के बाद सोलर कार बनायी है. श्रीनगर के संत नगर इलाके के रहनेवाले बिलाल पूरे आत्मविश्वास से अपनी सोलर कार चलाते हैं. उनकी इनोवेटिव कार सौर ऊर्जा पर काम करती है और उसकी पूरी सतह पर सोलर पैनल लगे हैं. बिलाल बताते हैं- मर्सिडीज, फरारी, बीएमडब्ल्यू जैसी कारें आम आदमी के लिए सिर्फ एक सपना हैं. आम लोगों को एक शानदार कार का अनुभव देने के लिए बिलाल ने इस काम में कुछ प्रॉफेशनल्स की मदद ली, जिनसे प्रेरित होकर वह ऐसी कार बना पाए, जो आम लोगों के लिए शानदार और सस्ती हो. बिलाल ने विभिन्न वीडियो देखकर कार पर काम करना शुरू कर दिया और इसमें एक के बाद एक फीचर्स जोड़ते चले गए. वह कहते हैं कि सरकार ने उस समय उनकी मदद नहीं की. वह आर्थिक रूप से मजबूत नहीं थे, इसलिए इनोवेशन का खर्च उठाने में सक्षम नहीं थे. ऐसे में ईंधन की बढ़ती कीमत को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कार चलाने के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग करने का विचार किया. बिलाल ने इसके बाद सोलर इनोवेटिव कार की कमजोरियों पर काम किया. कार के लिए धूप का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए उन्होंने एक गुलविंग दरवाजा बनाया, जो ऊपर की तरफ किसी फरारी कार की तरह खुलते हैं. खुले दरवाजों के साथ, दरवाजों से जुड़े सौर पैनल भी ऊपर उठते हैं और सूरज की रोशनी सीधे उन पर पड़ती है. गुलविंग दरवाजों को बनाना और उन्हें संतुलित करना उनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं था. देखें वीडियो-