BIS Care App बताएगा कितना खरा है आपका सोना, जानिए इसके बारे में सबकुछ

BIS Care App, BIS, how to check Gold Purity, BIS App Launched, BIS full form, BIS care Mobile App, Gold Hallmark, check gold purity, best way to check gold purity, gold price today, mobile apps: भारत सरकार के उपभोक्ता एवं खाद्य मामलों के मंत्रालय ने सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन या हॉलमार्क की सत्यता जांचने के लिए BIS ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिये ग्राहक घर बैठे सोने की सत्यता जांच सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2020 8:20 PM

BIS Care App, How to check Gold Purity: भारत सरकार के उपभोक्ता एवं खाद्य मामलों के मंत्रालय ने सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन या हॉलमार्क की सत्यता जांचने के लिए BIS ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिये ग्राहक घर बैठे सोने की सत्यता जांच सकते हैं.

यह ऐप बताएगा कि आपका सोना कितना खरा है. ऐप के लॉन्च के साथ यह भी बताया गया कि अगर किसी समान या गोल्ड का हॉलमार्क नंबर या रजिस्ट्रेशन गलत पाया जाता है, तो ग्राहक ऐप के जरिये इसकी शिकायत भी कर सकते हैं.

BIS App कैसे आयेगा ग्राहकों के काम

BIS App से आप किसी भी सामान की सत्यता जांच कर सकते हैं. ऐसे में यह ऐप यूजर्स के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है. इस ऐप की मदद से आप किसी भी हॉलमार्क वाले प्रोडक्ट की प्रामाणिकता जांच सकते हैं.

Also Read: Weather Forecast App: 450 शहरों के मौसम का हाल बताएगा मौसम ऐप, सरकार ने किया लॉन्च

इसका उपयोग खास तौर से सोने की प्रामाणिकता जांचने के लिए किया जाता है. सोने की प्रामाणिकता हम केवल ज्वेलर से ही जान पाते हैं, लेकिन पूरी तरह ज्वेलर पर भरोसा करने के बजाय आप BIS App की मदद से खुद भी यह जांच सकते हैं.

BIS ने करीब 37,000 मानक जारी किये हैं. मानकीकरण, अनुरूपता मूल्यांकन और प्रशिक्षण पर भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) के तीन पोर्टल पेश किये हैं, जिन्हें ग्राहक और स्टेकहोल्डर्स www.manakonline.in के माध्यम से लॉग इन कर सकते हैं.

ऑटो, मोबाइल और गैजेट्स से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

यहां जानना जरूरी है कि BIS देश में स्टैंडर्ड बॉडी सेट करने वाला राष्ट्रीय मानक है. अब तक, इसने 358 उत्पादों के लिए 20,866 मानक और अनिवार्य मानक निर्धारित किये हैं. आईएसआई मार्क 1955 से भारत में औद्योगिक उत्पादों के लिए एक मानक-अनुपालन चिह्न है. हॉलमार्क सोने के आभूषणों के लिए गुणवत्ता प्रमाण देता है.

BIS App करें फ्री डाउनलोड

BIS के इस ऐप को एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया गया है और यह गूगल प्ले स्टोर पर फ्री डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. ऐप को हिंदी और अंग्रेजी भाषा में उपयोग कर सकते हैं. इस ऐप का साइज 13MB है और इसे एंड्रॉयड 5.0 या ऊपर से सभी प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल किया जा सकता है. लॉन्च के साथ ही इसे 10,000 से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version