अक्सरहां, आप सड़कों पर तीन पहियों वाली गाड़ी को चलते हुए देखते होंगे. इस वाहन को कहीं पर टेम्पो और कहीं-कहीं ऑटो रिक्शा कहा जाता है. देश के अधिकांश जगहों पर इसे टेम्पो ही कहा जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर तीन पहिए वाली इस ऑटो रिक्शा को टेम्पो क्यों कहते हैं. इसके बारे में जब आप जानेंगे, तो चौंक जाएंगे और आपको इससे जुड़ी कई अच्छी जानकारियां हासिल हो सकती हैं. आइए, तो फिर इसके बारे में कुछ रोचक बातें जानते हैं.
टेम्पो क्या है?
मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, टेम्पो जर्मन वाहन निर्माता कंपनी का नाम है. इसके विडाल एंड सन टेम्पो वर्क जीएमबीएच के नाम से भी जाना जाता है. यह कंपनी हैम्बर्ग में स्थापित थी. जर्मन नागरिक ऑस्कर विडाल ने साल 1924 में टेम्पो नामक कंपनी की शुरुआत की थी. उस जमाने में यह जर्मनी की सबसे लोकप्रिय कंपनियों में से एक थी. यह कंपनी उस समय मैटाडोर वैन और हैनसीट थ्री व्हीलर बनाती थी. हैनसीट थ्री व्हीलर को ही ऑटो रिक्शा या फिर टेम्पो कहा जाता है. साल 1930-40 के दौरान इस कंपनी ने सेना के लिए छोटी मिलिट्री गाड़ियों का भी उत्पादन किया है.
भारत में कब शुरू हुआ टेम्पो का उत्पादन
जर्मनी के ऑस्कर विडाल के थ्री व्हीलर टेम्पो साल 1958 के दौरान भारत आया. यहां पर इसका उत्पादन फिरोदिया ग्रुप किया करता था. 1960 के दशक में यह गाड़ी भारत में काफी पॉपुलर हो गई. फिरोदिया ग्रुप इस गाड़ी का उत्पादन मुंबई के गोरेगांव स्थित प्लांट में किया करता था. हालांकि, मुंबई में इस थ्री-व्हीलर को आज भी ऑटो रिक्शा कहा जाता है, लेकिन देश के दूसरे हिस्से में इसे टेम्पो ही कहते हैं.
Also Read: Rules Change: टोल प्लाजा पर अब नहीं दे सकेंगे चकमा, नंबर प्लेट ही करेगा चुगली
अब आने लगा सीएनजी और इलेक्ट्रिक टेम्पो
भारत के छोटे शहरों में लोकप्रिय सार्वजनिक सवारी टेम्पो अब सीएनजी और इलेक्ट्रिक इंजन के साथ भी आने लगा है. इसका कारण यह है कि पेट्रोल और डीजल इंजन वाले टेम्पो से वायु प्रदूषण काफी अधिक होता है. इसलिए सबसे पहले इसे सीएनजी इंजन के साथ बाजार में उतारा गया. अब यह इलेक्ट्रिक इंजन के साथ भी आने लगा है. इन दोनों प्रकार के टेम्पो से वायु प्रदूषण नहीं होता है.
Also Read: Viral Video: बिना हेलमेट स्कूटर पर फोन से बतिया रही थी महिला, कैमरे हो गई कैद