24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Black Edition: कौन से एसयूवी में मिलता है ब्‍लैक एडिशन, जानें किसकी है कितनी कीमत

Black Edition: भारतीय ग्राहकों को काले रंग की कारें काफी ज्‍यादा पसंद करते है इसलिए कंपनियों की ओर से अपनी कारों के समय समय पर Black Edition लॉन्‍च करता है अगर आप भी 2024 में ऐसी ही गाड़ी को लेने सोच रहे हैं,तो किस कीमत पर किसको खरीदा सकते है.आइए जानते हैं.

Black Edition: टाटा से लेकर महिंद्रा तक सभी कंपनियों की ओर से अपनी कारों के Black Edition को अलग-अलग नामों से भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है.किस कंपनी की ओर से किस कीमत पर कौन से SUV को किस एडिशन के साथ आती है.यह हम आपको इस खबर में बता रहे है.

Mahindra XUV 700

महिंद्रा देश के प्रमुख एसयूवी निर्माता में से एक है महिंद्रा का Dark Edition में XUV 700 आती है.महिंद्रा की ये एसयूवी भी पूरी तरह से ब्‍लैक Dark Edition के एक्‍सटीरियर में आप खरीद सकते है.इस एसयूवी में Napoli Black रंग के विकल्‍प में कंपनी ब्‍लैक एक्‍सटीरियर देती है। जिसकी कीमत की शुरूआत 15 लाख रुपये से हो जाती है.

0825 1
Black edition: कौन से एसयूवी में मिलता है ब्‍लैक एडिशन, जानें किसकी है कितनी कीमत 2

BYD Atto 3

चीनी  कंपनी वाहन BYD की ओर से July 2024 में ही Atto 3 के Black Edition को भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी ने  तीन वेरिएंट में लॉन्‍च किया है. इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 24.99 लाख रुपये से शुरुआत होती है.इसके अलावा इसके अन्‍य वेरिएंट्स को 29.85 लाख रुपये और 33.99 लाख रुपये की (ex showroom )कीमत पर खरीद सकते है.

Maruti Grand Vitara

मारुति की ओर से भी ग्रैंड विटारा एसयूवी को Black Edition के साथ ऑफर किया जाता है.इसकी कीमत की शुरुआत 10.99 लाख रुपये से हो जाती है.

Tata Nexon

टाटा मोटर्स की ओर से नेक्‍सन एसयूवी को Dark Edition में ऑफर किया जाता है.जिसमें अलॉय व्‍हील्‍स, एक्‍सटीरियर और इंटीरियर में पूरी तरह से ब्‍लैक रंग का उपयोग किया जाता है.इसमें काले के अलावा किसी भी अन्‍य रंग का उपयोग नहीं किया जाता.कंपनी की ओर से इस एडिशन की शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत 11.45 लाख रुपये है.

MG Hector

ब्रिटिश वाहन निर्माता एमजी मोटर्स की ओर से Hector को लाया जाता है.कंपनी की इस एसयूवी में कुछ बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है.एसयूवी में सामान्‍य वेरिएंट्स के अलावा Black Storm Edition को भी ऑफर किया जाता है.इस एसयूवी के खास एडिशन की एक्‍स शोरूम कीमत 21.31 लाख रुपये से शुरू हो जाती है.

Also Read:जैप ने बाउंस इन्फिनिटी के साथ मिलकर भिवाड़ी प्लांट में i300 अर्बन मोटरसाइकिल का निर्माण घोषणा किया

Tata Harrier

टाटा मोटर्स की ओर से भी मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में हैरियर को ऑफर किया जाता है.कंपनी की इस एसयूवी को सामान्‍य के साथ ही Dark Edition के तौर पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है.इसके डॉर्क एडिशन वाले वेरिएंट की शुरूआती एक्‍स शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें