18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्लूआर्मर सी50 प्रो हेलमेट इंटरकॉम 24,999 रुपये में लॉन्च किया,देखे इसकी खासियत

Bluarmor C50 Pro ब्लूआर्मर ने अपना प्रमुख सी50 प्रो हेलमेट इंटरकॉम डिवाइस लॉन्च किया है जिसमें कई नए फीचर्स दिए गए है.आइए जानते है.

Bluarmor C50 Pro बेंगलुरु स्थित ब्लूआर्मोर ने अपना नवीनतम फ्लैगशिप हेलमेट ब्लूटूथ इंटरकॉम सिस्टम, C50 प्रो लॉन्च किया है. जिसकी कीमत 24,999 रुपये है. HS1 और C30 के बाद यह ब्लूआर्मोर का तीसरा हेलमेट इंटरकॉम उत्पाद है. पहला उत्पाद केवल ब्लूटूथ कनेक्टिविटी प्रदान करता है. जबकि C30 में इंटरकॉम विकल्प है.

Bluarmor C50 Pro: फीचर्स

सी50 प्रो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला एक हेलमेट इंटरकॉम सिस्टम है. जिसका अर्थ है कि इसे कॉल करने और संगीत चलाने के लिए मोबाइल फोन से जोड़ा जा सकता है. जबकि इसे किसी अन्य हेलमेट सिस्टम के साथ भी जोड़ा जा सकता है और इंटरकॉम डिवाइस के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.

फीचर्स के मामले में C50 Pro में कई खूबियाँ है. चलिए माउंटिंग से शुरू करते है. इंटरकॉम पारंपरिक साइड माउंटिंग डिजाईन की तुलना में हेलमेट के पीछे की तरफ माउंट होता है. जो हेलमेट के बेहतर एयरोडायनामिक्स में मदद करता है. डिवाइस को एक ही समय में दो फोन से कनेक्ट किया जा सकता है. और मल्टीपॉइंट कनेक्टिविटी GoPro, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और GPS के साथ कनेक्ट किया जा सकता है.

Also Read:Skoda Kylaq को टेस्टिंग के दौरान दिखी, कई नई जानकारियां सामने आईं

ब्लूआर्मोर 16 घंटे की बैटरी लाइफ का दावा करता है. जिसका इस्तेमाल हैज़र्ड लाइट के तौर पर भी किया जा सकता है. इसके अलावा नए C50 प्रो में OTA अपडेट मिलते हैं और बेहतर बैटरी लाइफ़ के लिए सेकंड-जेनरेशन मेश तकनीक मिलती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें