15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BMW का 220i Black Shadow एडिशन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

BMW New Car Launch Price: जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में 2-सीरीज की ग्रैन कूपे (BMW 2-Series Gran Coupe) का एक स्पेशल एडिशन पेश किया है. इसकी शोरूम कीमत 43.5 लाख रुपये है. BMW 220i Black Shadow Edition को चेन्नई स्थित संयंत्र में स्थानीय स्तर पर बनाया गया है.

BMW New Car Launch Price: जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में 2-सीरीज की ग्रैन कूपे का एक स्पेशल एडिशन पेश किया है. इसकी शोरूम कीमत 43.5 लाख रुपये है. बीएमडब्ल्यू की नयी कार 220आई ब्लैक शैडो विशेष संस्करण को चेन्नई स्थित संयंत्र में स्थानीय स्तर पर बनाया गया है.

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यह मॉडल दो लीटर के चार-सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया है, जो इस श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और रफ्तार को सुनिश्चित करता है. कंपनी ने दावा किया कि दो लीटर का चार सिलिंडर वाला इंजन 190 की हॉर्स पावर जेनेरेट करता है, जिससे यह मॉडल केवल 7.1 सेकेंड में शून्य से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है.

Also Read: BMW 3 Series Gran Limousine का Iconic Edition भारत में लॉन्च, जानें डीटेल

बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैंड कूप ब्लैक शैडो एडीशन का फ्रंट लुक रिच बनाने के लिए हाई-ग्लॉस ब्लैक मेश पैटर्न M फ्रंट ग्रिल दी गई है. इसमें ब्लैक विंग मिरर, स्पोर्टी हाई ग्लॉस रियर स्पॉयलर, ब्लैक क्रोम टेलपाइप टिप्स दिये गए हैं.

कार जेट ब्लैक मैट में पेंट किये गए 18 इंच एम परफॉर्मेंस वाई-स्पोक स्टाइलिंग 554 एम व्हील दिये गए हैं. इसमें फ्लोटिंग हब कैप पर BMW का लोगो भी मिलता है. जर्मन लक्जरी ऑटो कंपनी का दावा है कि बीएमडब्ल्यू ‘एम’ परफॉर्मेंस पार्ट्स के साथ बीएमडब्ल्यू इंडिविजुअल हाई-ग्लॉस शैडो लाइन पैकेज के कुछ ही एडीशन लॉन्च किये गए हैं. (इनपुट-भाषा)

Also Read: BMW ने पेश किया 10 लाख का स्कूटर C 400 GT, जानिए कीमत और खूबियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें