18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएमडब्ल्यू के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर सीई 02 का उत्पादन होसुर में शुरू

सीई 02 बीएमडब्ल्यू का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है. फिलहाल, यह पता नहीं है कि यह भारतीय बाजार में बिक्री के लिए आएगा या नहीं. इलेक्ट्रिक मोटर बिजली ट्रांसमिशन के लिए एक बेल्ट ड्राइव का उपयोग करती है. स्कूटर के डुअल बैटरी पैक वेरिएंट की रेंज के साथ ही टॉप स्पीड भी डबल दी गई है.

नई दिल्ली : टीवीएस मोटर कंपनी और बीएमडब्ल्यू मोटरराड अपनी 10 साल लंबी साझेदारी का जश्न मना रहे हैं. इस मील के पत्थर पर बीएमडब्ल्यू सीई 02 का उत्पादन टीवीएस मोटर के होसुर विनिर्माण संयंत्र में शुरू हो गया है. इसके अलावा, टीवीएस ने बीएमडब्ल्यू मोटरराड की 310 सीसी शृंखला की मोटरसाइकिलों की 1,50,000वीं यूनिट भी तैयार की.

टीवीएस और बीएमडब्ल्यू ने इन मोटरसाइकिलों को किया है लॉन्च

टीवीएस मोटर और बीएमडब्ल्यू मोटराड ने मिलकर पांच प्रतिष्ठित मोटरसाइकिलों को विकसित कर लॉन्च किया है. इनमें बीएमडब्ल्यू जी310 आर, बीएमडब्ल्यू 310 जीएस और बीएमडब्ल्यू जी310 आरआर के साथ-साथ टीवीएस मोटर कंपनी की प्रमुख मोटरसाइकिलें और टीवीएस अपाचे आरआर 310 के साथ ही हाल में लॉन्च की गई टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 शामिल हैं. अपाचे आरटीआर 310 को काफी सराहना मिली और निर्माता ने मोटरसाइकिल का उत्पादन शुरू कर दिया है. कंपनी जल्द ही इसकी डिलीवरी और टेस्ट राइड शुरू करेगी. अपाचे आरटीआर 310 मोटरसाइकिल की कीमत 2.43 लाख से शुरू होकर ​​2.64 लाख रुपये के बीच है. दोनों कीमतें एक्स-शोरूम की हैं.

बीएमडब्ल्यू का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है सीई 02

इसके बाद सीई 02 बीएमडब्ल्यू का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है. फिलहाल, यह पता नहीं है कि यह भारतीय बाजार में बिक्री के लिए आएगा या नहीं. इलेक्ट्रिक मोटर बिजली ट्रांसमिशन के लिए एक बेल्ट ड्राइव का उपयोग करती है और मोटर खुद ही 1,000 आरपीएम पर 54.91 एनएम का अधिकतम पावर जेनरेट करती है. बीएमडब्ल्यू 48 वी इलेक्ट्रिक सिस्टम का इस्तेमाल कर रही है.

बीएमडब्ल्यू सीई 02 : राइडिंग मोड

बीएमडब्ल्यू सीई 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो राइडिंग मोड सर्फ और फ्लो है. इसके अलावा, इसमें रिवर्स गियर भी है. इसमें फीचर्स के तौर पर एक एलईडी हेडलैंप, फ्रंट व्हील पर एबीएस, एक यूएसबी-सी चार्जिंग सॉकेट, एक बिना चाबी की सवारी और 3.5 इंच टीएफटी डिस्प्ले हैं.

बीएमडब्ल्यू सीई 02 : रेंज

कंपनी के अनुसार सीई 02 में 2 किलोवॉट का बैटरी पैक दिया गया है जो 45 किलोमीटर की रेंज और 45 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है. वहीं आप यदि इसका डुअल बैटरी वेरिएंट लेते हैं तो ये रेंज 90 किलोमीटर तक बढ़ जाती है. सिंगल बैटरी स्कूटर को यूरोपियन देशों में टीनएजर्स को फोकस कर के लॉन्च किया गया है. यूरोपिय देशों में 45 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है. हालांकि भारत में ये स्पीड लिमिट 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है.

बीएमडब्ल्यू सीई 02 : बैटरी

वहीं स्कूटर के डुअल बैटरी पैक वेरिएंट की रेंज के साथ ही टॉप स्पीड भी डबल दी गई है. इसकी टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटे तक है. वहीं इसके सिंगल बैटरी वेरिएंट को चार्ज करने में 3 घंटे का समय लगता है और लगभग डुअल बैटरी वेरिएंट फुल चार्ज होने में 5.12 घंटे का समय लगाता है. इसके डुअल बैटरी वेरिएंट के साथ कंपनी 1.5 किलोवॉट का फास्ट चार्जर भी ऑफर कर रही है. इससे चार्जिंग का समय काफी कम हो जाता है और ये 3.30 घंटे में फुल चार्ज हो सकता है.

Also Read: PHOTO : बीएमडब्ल्यू की MINI का इलेक्ट्रिक वर्जन भारत में लॉन्च, बिकेंगी सिर्फ 20 गाड़ियां

होसुर प्लांट में उत्पादन शुरू

होसुर प्लांट में बीएमडब्ल्यू सीई 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन शुरू होने के मौके पर बीएमडब्ल्यू मोटराड के प्रमुख मार्क्स श्राम ने कहा कि टीवीएस मोटर के साथ मिलकर, हमने उत्कृष्ट परिणाम हासिल किए हैं और हम भविष्य को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि हम नए अवसरों की तलाश जारी रख रहे हैं और दोपहिया वाहनों की दुनिया में जो संभव है, उसकी सीमाओं को आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 10वीं वर्षगांठ बीएमडब्ल्यू मोटरराड और टीवीएस मोटर कंपनी के बीच सहयोग की सफलता और ताकत का एक प्रभावशाली प्रमाण है. 10 साल पहले जो शुरू हुआ, वह एक असाधारण सफलता की कहानी बन गया है. हमारे मजबूत तालमेल से सब-500 सीसी सेगमेंट में प्रभावशाली पेशकशों का विकास हुआ है.

Also Read: सुपरस्टार रजनीकांत को ‘जेलर’ फिल्म के प्रोड्यूसर ने गिफ्ट की बीएमडब्ल्यू एक्स 7 कार

बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस को मिली लोकप्रियता

उन्होंने कहा कि लॉन्च के बाद से बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस सिंगल-सिलेंडर मॉडल को बेजोड़ लोकप्रियता मिली है और बीएमडब्ल्यू मोटरराड की विश्वव्यापी सफलता का एक प्रमुख स्तंभ बन गए हैं. पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मास्टरपीस बीएमडब्ल्यू सीई 02 सहित भविष्य की प्रौद्योगिकियों और टिकाऊ गतिशीलता समाधानों की दिशा में इस साझेदारी का विस्तार किया है. आज हमारे अद्वितीय सीई 02 के उत्पादन की शुरुआत हमारे संयुक्त और भविष्य के सहयोग में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें