22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BMW का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द होगा लॉन्च, मिलेगी 130km की रेंज, जानें पूरी खबर

BMW जल्द भारत में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने वाली है. BMW की यह इल्क्ट्रिक स्कूटर ग्लोबली लॉन्च की जा चुकी है और उम्मीद है जल्द इसे भारत में लॉन्च करने वाली है.

BMW CE04 Electric Scooter: BMW Motorrad जल्द भारत में अपने बाइक्स की रेंज को बढ़ाने वाला है. आमतौर पर BMW के जो बाइक्स होते हैं वह अपने लुक्स, फीचर्स और परफॉरमेंस के लिए जाने जाते हैं. इस बार भारतीय मार्केट में पेट्रोल बाइक की जगह पहली बार अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने वाली है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फिलहाल CE04 के नाम से जाना जा रहा है. BMW की यह स्कूटर CBU यूनिट होने वाली है. इसका मतलब है कि इस स्कूटर को कंपनी बाहर से ही पूरी तरह तैयार करके भारत में लॉन्च करेगी. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने पिछले साल ही यूरोप में लॉन्च कर दिया था. BMW अपने इस स्कूटर को भारत और चीन में एक साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

BMW CE04 Motor

इस स्कूटर में कंपनी ने 8.9kWh के बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. यह एक लिक्विड कूल्ड इंजन है. इस स्कूटर के पावर आउटपुट की बात करें तो इसका इंजन 42bhp की पावर और 62nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. आपको बात दें यह एक काफी पावरफुल इंजन है. यह स्कूटर महज 2.6 सेकंड्स में 0-50 तक की स्पीड पकड़ सकता है. 0-100 की स्पीड पकड़ने में इसे 10 सेकंड्स का समय लगता है. इसके टॉप स्पीड की बात करें तो यह 120 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पर चल सकता है. इस स्कूटर को आप सिंगल चार्ज में 130 किलोमीटर तक चला सकेंगे.

Also Read: Triumph TE1 इलेक्ट्रिक बाइक जल्द होगी लॉन्च, सिंगल चार्ज में देगी 200 किलोमीटर की रेंज
BMW CE04 Price

BMW अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत और चीन में एक साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. फिलहाल कंपनी ने इसके लॉन्च डेट्स को लेकर कुछ नहीं कहा है. इस स्कूटर को कंपनी मार्केट ट्रेंड्स को अच्छी तरह देख लेने के बाद लॉन्च करने वाली है. आपको बता दें जब इस स्कूटर को भारत में लॉन्च किया जाएगा तब इस स्कूटर की कीमत 15 लाख रुपये के करीब हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें