15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BMW G310 RR भारत में लॉन्च, शानदार लुक्स और जबरदस्त फीचर्स से लोडेड है यह बाइक

BMW ने अपने G310 RR को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह बाइक दिखने में बिलकुल ही किसी स्पोर्ट्स बाइक से कम नहीं है. इस बाइक को कंपनी ने 2.85 लाख रुपये में भारत में लॉन्च किया है.

BMW G310 RR Launched In India: BMW ने भारत में अपनी सबसे बजट फ्रेंडली स्पोर्ट्स बाइक G310 RR को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह बाइक BMW की तरफ से एक एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक है. आपको बता दें 310CC की होने के बावजूद यह बाइक दिखने में काफी बड़ी और पावरफुल लगती है. इस बाइक का लुक काफी हद तक BMW के S1000 RR से मिलता-जुलता है. इस बाइक को कंपनी ने TVS Apache RR 310 वाले प्लैटफॉर्म पर बनाया है और इन दोनों ही बाइक्स में काफी कुछ एक सा देखने को मिल जाता है. अगर आप फेयर्ड बाइक पसंद करते हैं तो इसका लुक आपको काफी पसंद आने वाला है.

BMW G310 RR स्पेसिफिकेशन्स

BMW ने अपनी इस बाइक में एक 312cc के सिंगल सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया है. यह बाइक 34bhp की पावर और 27.3nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. BMW की इस बाइक में आपको राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं. इस बाइक में कंपनी ने 4 राइडिंग मोड्स दिए हैं इनमें अर्बन, ट्रैक , स्पोर्ट्स और रेन मोड शामिल है. इन मोड्स का इस्तेमाल करके आप बाइक के पावर आउटपुट को बढ़ा-घटा सकते हैं. जब आप इस बाइक को अर्बन या फिर रेन मोड में चलाते हैं तो इसकी टॉप स्पीड घट कर 125 किलोमीटर प्रतिघंटा हो जाती है, वहीं जब आप इस बाइक को ट्रैक या फिर स्पोर्ट्स मोड में दाल देते हैं तो इसका टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटा तक जा सकता है. भारत में BMW ने अपनी इस बाइक को TVS के साथ मिलकर बनाया है.

BMW G310 RR फीचर्स

BMW की इस बजट स्पोर्ट्स बाइक में कंपनी ने कई आधुनिक और जबरदस्त फीचर्स दिए हैं. इसके फीचर्स पर अगर नजर डालें तो दिखने में यह बाइक बिलकुल ही BMW के S1000 RR जैसा लगता है. इस बाइक में कंपनी ने LED हेडलाइट्स, LED टर्न इंडीकेटर्स, LED टेल लाइट्स, अपसाइड डाउन फ्रंट सस्पेंशन, रियर प्री-लोड अडजस्टेबल सस्पेंशन, रेडियल फ्रंट ब्रेक कैलिपर, एक बड़ी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 11 लीटर की फ्यूल टैंक जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. इस बाइक को कंपनी ने मेटालिक ब्लू और रेसिंग रेड कलर कलर में लॉन्च किया है.

BMW G310 RR Price

BMW G310 RR को कंपनी ने 2.85 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली में लॉन्च किया है. भारत में इस बाइक का मुकाबला TVS Apache RR 310 और KTM RC 390 जैसी बाइक्स से होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें