20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BMW ने भारत में Monsoon Service Campaign शुरू किया है , ऐसे रखा जाएगा गाड़ियों का ख्याल

BMW Group: ने डीलर नेटवर्क में Monsoon अभियान शुरू करने की घोषणा कर दी है. BMW India के कस्टमर सपोर्ट के डायरेक्टर डैनियल लुगोनजिक ने कहा कि BMW Group यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि हमारे ग्राहकों के वाहन मौसम की चुनौतियों से निपटने के लिए बेहतरीन स्थिति में हो,आइए जान लेते है कि क्या सर्विस मिलने वाली है.

BMW Group: ने अपने डीलर नेटवर्क में Monsoon अभियान शुरू करने की घोषणा की है. यह विशेष पहल पूरे भारत में आयोजित की जाएगी और यह सुनिश्चित करेगी कि आने वाले मानसून के मौसम के लिए कार पूरी तरह से तैयार है या फिर नहीं?

BMW India की मानसून सर्विस कैंपेन 

BMW India के कस्टमर सपोर्ट के डायरेक्टर डैनियल लुगोनजिक ने कहा कि BMW Group यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि हमारे ग्राहकों के वाहन मौसम की अनूठी चुनौतियों से निपटने के लिए बेहतरीन स्थिति में हों.हमारा मानसून सर्विस अभियान BMW और MINI कारों की सुरक्षा और प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए गहन निरीक्षण, रखरखाव और आवश्यक अपग्रेड प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है.

मानसून अभियान के तहत कंपनी की ओर से ये सर्विस दी जाएंगी-

  • विंडस्क्रीन वाइपर की जांच
  • वॉशर सिस्टम फंक्शनलिटी की जांच
  • वॉशर फ्लुइड लेवल की चेकिंग
  • ऑटो वाइपर और ऑटो हेडलाइट संचालन के लिए रेन लाइट सेंसर की जांच
  • सभी फ्रंट और रियर लाइट की जांच
  • हेडलाइट और फॉग लाइट का अलाइनमेंट
  • हॉर्न फंक्शनल टेस्ट
  • माइक्रो फिल्टर कंडीशन की जांच और अवश्यकता हो तो उसे बदलना
  • दरवाजों और ट्रंक लिड की वेदर स्ट्रिप की जांच
  • सनरूफ कवर सील, ड्रेनपाइप और ट्रंक लिड वेंटिलेशन की जांच
  • ई-बॉक्स (इंजन कंट्रोल यूनिट बॉक्स) की सफाई
  • इंजन फायरवॉल पर डमी स्टीयरिंग ग्रोमेट का जांच करना
  • इंजन कम्पार्टमेंट और वाहन के अंडरबॉडी में 
  • इलेक्ट्रिकल प्लग कनेक्शन की जांच 
  • टायरों की डेफ्थ (न्यूनतम 3 मिमी), क्षति (जैसे कट, उभार), अनियमित घिसाव और सही टायर प्रेशर का निरीक्षण करना 
  • किसी भी लीक या टूट-फूट के लिए एग्जॉस्ट सिस्टम का निरीक्षण करना

Also Read:Off-Roading Bikes: 3 लाख से कम कीमत मे आती हैं ये शानदार Off-roading बाइक्स

 क्षति, जंग और घिसाव (BEV/PHEV) के लिए चार्जिंग केबल और हाई वोल्टेज चार्जिंग सॉकेट की जांच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें