10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BMW इंडिया ने शुरू की नयी सुविधा NEXT

bmw india next, bmw india, bmw: लग्जरी कार निर्माता बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने कटक में बीएमडब्ल्यू फैसिलिटी नेक्स्ट की लॉन्चिंग की. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यह पूर्वी भारत का सबसे बड़ा पूर्ण एकीकृत खुदरा और सेवा सुविधा होगा.

BMW India NEXT, BMW India, BMW: लग्जरी कार निर्माता बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने कटक में बीएमडब्ल्यू फैसिलिटी नेक्स्ट की लॉन्चिंग की. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यह पूर्वी भारत का सबसे बड़ा पूर्ण एकीकृत खुदरा और सेवा सुविधा होगा.

नवीनतम बीएमडब्ल्यू फैसिलिटी नेक्स्ट कॉन्सेप्ट के आधार पर यह सुविधा बीएमडब्लू कार और बीएमडब्लू मोटरराड मोटरसाइकिल दोनों की विशेष रेंज का प्रदर्शन करेगी.

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष अरलिंडो टेक्सेरा ने कहा, BMW ग्रुप का जॉय का वादा अपने उत्पादों और सेवाओं से भी आगे बढ़कर, अपने कस्टमर्स और फैन्स को हर उस तरह से स्पर्श करता है, जिससे वे हमारे साथ जुडे हैं. यह खास जुड़ाव वक्त के साथ बदलती उपभोक्ता जरूरतों को संबोधित करने के लिए विकसित हुआ है.

BMW फैसिलिटी NEXT एक डीलरशिप के अंदर पहले कदम से ही हर मामले में अपने ग्राहकों को खुश करने की चाह का प्रतिबिंब है. BMW और BMW मोटोराड का सामंजस्य एक ही छत के नीचे दोनों ब्रांडों, उनके सुपीरियर प्रॉडक्ट्स और बेजोड़ सेवाओं का अनुभव करने के लिए एक प्रवेश द्वार जैसा है.

अत्याधुनिक कार्यशाला में बीएमडब्लू और बीएमडब्ल्यू मोटरराड के लिए प्रत्येक में पांच सर्विस बे शामिल हैं. पूरे आफ्टरसेल्स सेवा के कर्मचारियों ने कठोर प्रशिक्षण लिया है और गुरुग्राम में बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के प्रशिक्षण केंद्र में प्रमाणित किया गया है, कंपनी ने सूचित किया. 73,000 वर्ग फुट के कुल क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसमें वाहन प्रदर्शन क्षेत्र के तीन स्तर, कार्यशाला खंड और एक कैफे के साथ एक मेजेनाइन मंजिल शामिल है.

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें