20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New BMW M2: बीएमडब्ल्यू ने बाजार में उतारी एम2 स्पोर्ट्स कार, कीमत 98 लाख रुपये

bmw m2 India launch - लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में एम2 स्पोर्ट्स कार उतारी है. कॉन्पैक्ट दो दरवाजों, चार सीटों वाली स्पोर्ट्स कार पूर्ण निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में उपलब्ध होगी.

BMW launched 2nd generation M2 in India: लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में एम2 स्पोर्ट्स कार उतारी है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस कार की शोरूम कीमत 98 लाख रुपये है. कंपनी ने बताया, कॉन्पैक्ट दो दरवाजों, चार सीटों वाली स्पोर्ट्स कार पूर्ण निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में उपलब्ध होगी.

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया अध्यक्ष विक्रम पावाह ने कहा, इस मॉडल का निर्माण ब्रांड के अल्ट्रा-स्पोर्टी मॉडल की परंपरा पर किया गया है. यह मॉडल टर्बो छह सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन है, जो 453 हॉर्स पॉवर से लैस है. यह वाहन 0-100 किलोमीटर की रफ्तार 4.1 सेकेंड में हासिल कर लेगा.

Also Read: BMW ने की ऐसी तैयारी, जो बढ़ा देगी Audi और Mercedes की टेंशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें