BMW ने लॉन्च की मेड इन इंडिया M340i xDrive प्रीमियम सेडान, यहां जानिए कीमत और फीचर्स

BMW M340i xDrive Launch, Price, Specs: जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने बुधवार को आधिकारिक तौर पर अपनी पहली स्थानीय रूप से असेंबल की गई परफॉर्मेंस कार बीएमडब्ल्यू एम340आई एक्सड्राइव (BMW M340i xDrive) को 62.9 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में भारत में लॉन्च कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2021 5:55 PM
an image

BMW M340i xDrive Launch, Price, Specs: जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने बुधवार को आधिकारिक तौर पर अपनी पहली स्थानीय रूप से असेंबल की गई परफॉर्मेंस कार बीएमडब्ल्यू एम340आई एक्सड्राइव (BMW M340i xDrive) को 62.9 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में भारत में लॉन्च कर दिया है.

BMW M340i xDrive में 387 hp, 6 सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलता है. यह कार एम परफॉर्मेंस चेसिस ट्यूनिंग, एम-स्पेसिफिक सस्पेंशन टेक्नोलॉजी, बीएमडब्ल्यू xDrive इंटेलिजेंट ऑल-व्हील ड्राइव और एम स्पोर्ट रियर डिफरेंशियल का इस्तेमाल करती है और एक रोमांचक ड्राइव एक्सपीरिएंस प्रॉमिस करती है. यह सेडान कार 4.4 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इसमें 8 स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसे चेन्नई संयंत्र में निर्मित किया गया है. इसका एम इंजन भी भारत में बनाया जाने वाला है. बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रांत पावा ने कहा, हम पहली बीएमडब्ल्यू एम340आई एक्सड्राइव को पेश कर उत्साहित हैं, जो भारत में स्थानीय स्तर पर निर्मित होने वाली सबसे तेज कार है. कार का ज्यादा किफायती मूल्य उन लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगा, जो एक परफॉर्मेंस कार खरीदना तो चाहते हैं, लेकिन शायद यह अब तक उनके बजट से बाहर थी.

(इनपुट:भाषा)

Also Read: New Car Launch: BMW से लेकर Mercedes तक, इस महीने लॉन्च होने जा रही ये लग्जरी गाड़ियां

Exit mobile version