BMW Motorrad: बीएमडब्ल्यू मोटरैड को अगले साल भारत में दहाई अंक में बिक्री की उम्मीद

बीएमडब्ल्यू मोटरैड इंडिया इस साल नवंबर तक 6,000 इकाई से अधिक की बिक्री हासिल कर चुकी है. इस तरह उसने अब तक सालाना आधार पर 40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.

By Agency | December 18, 2022 7:58 PM
an image

BMW Motorrad: जर्मनी की लग्जरी कार विनिर्माता की दोपहिया इकाई बीएमडब्ल्यू मोटरैड ने भारत में अगले साल दहाई अंक में वृद्धि का लक्ष्य तय किया है. कंपनी को उम्मीद है कि उसकी बिक्री की गति आगे भी बरकरार रहेगी. कंपनी को इस साल 7,000 इकाई से अधिक बिक्री होने की उम्मीद है.

बीएमडब्ल्यू मोटरैड इंडिया इस साल नवंबर तक 6,000 इकाई से अधिक की बिक्री हासिल कर चुकी है. इस तरह उसने अब तक सालाना आधार पर 40 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. एशिया, चीन, प्रशांत और अफ्रीका क्षेत्र में बीएमडब्ल्यू मोटरैड के प्रमुख मार्कस म्यूलर-जाम्ब्रे ने कहा, मैं अगले साल दहाई अंक के वृद्धि लक्ष्य को हासिल करने के बारे में पूरी तरह से आश्वस्त हूं.

Also Read: BMW G310 RR भारत में लॉन्च, शानदार लुक्स और जबरदस्त फीचर्स से लोडेड है यह बाइक

उन्होंने कहा कि बाजार में लगातार वृद्धि जारी रखने के लिए कंपनी ने अपनी रणनीति को थोड़ा संशोधित किया है. उन्होंने कहा कि कंपनी इस साल की तरह अगले साल भी दो अंकों की वृद्धि हासिल कर सकती है.

Exit mobile version