15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 हीरो स्प्लेंडर के बराबर है इस BMW बाइक की कीमत, 100 साल पूरे होने पर कंपनी ने उतारी नयी मोटरसाइकिल, जानें

BMW Motorrad Rnine T & R18100 Years Price - बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में दो नयी बाइक्स पेश की हैं. कंपनी ने इन दोनों बाइक्स को 100 साल पूरे होने के मौके पर खासतौर पर उतारा है. दो नये लॉन्च हुए मॉडल्स में Rnine T 100 Years और R18100 Years शामिल हैं.

BMW Motorrad New Bikes Price: बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में दो नयी बाइक्स पेश की हैं. कंपनी ने इन दोनों बाइक्स को 100 साल पूरे होने के मौके पर खासतौर पर उतारा है. दो नये लॉन्च हुए मॉडल्स में Rnine T 100 Years और R18100 Years शामिल हैं. इनकी कीमत क्रमश: 24 लाख रुपये और 25.90 लाख रुपये है. कंपनी का कहना है कि ग्राहक इसे डीलरशिप पर जाकर बुक करा सकते हैं. खास बात यह है कि इन बाइक्स के केवल 1923 यूनिट्स ही सेल के लिए उपलब्ध कराये गए हैं, क्योंकि कंपनी की स्थापना 1923 में ही की गई थी. हम आपको बताते हैं कि दोनों बाइक्स में क्या खूबियां हैं और कितने दमदार इंजन के साथ इन्हें पेश किया गया है.

BMW Rnine T 100 Years मोटरसाइकिल में स्पेशल पेंट स्कीम के साथ क्रोम फिनिश फ्यूल टैंक दिया गया है. इसके साथ ही, इसमें 100 years का बैज दिया गया है. फ्रंट व्हील कवर को भी ब्लैक पेंट दिया गया है. बाइक में कंपनी की ओर से 1170 सीसी का एयर/ऑयल कूल्ड दो सिलेंडर, फोर स्ट्रोक इंजन दिया गया है, जो 109 हॉर्स पावर के साथ 116 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन से बाइक की टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा हो जाती है. वहीं, BMW R18100 Years में भी कंपनी ने क्लॉसिक क्रोम ट्रीटमेंट दिया है. इसके अलावा, इसमें हैंडलबार फिटिंग, गियरशिफ्ट और फुटब्रेक लीवर, हैंडलबार क्लैम्प्स, हैंडलबार मिरर, इंजन केसिंग कवर, ब्रेक मास्टर सिलेंडर, ब्रेक कैलीपर्स और सिलेंडर हेड कवर पर एक गैल्वेनिक लेयर की कोटिंग दी गई है. इसमें 1802 सीसी का इंजन दिया गया है, जिससे बाइक को 67 किलोवॉट की पावर और 158 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है. इससे बाइक को 180 किलोमीटर प्रतिघंटे से ज्यादा स्पीड मिलती है.

Also Read: BMW G310 RR भारत में लॉन्च, शानदार लुक्स और जबरदस्त फीचर्स से लोडेड है यह बाइक

BMW Motorrad की स्थापना साल 1923 में की गई थी. कंपनी ने प्रथम विश्व युद्ध के दौरान एक विमान इंजन निर्माता के रूप में शुरुआत की थी. बीएमडब्ल्यू ने 1923 में अपनी पहली मोटरसाइकिल R32 बनायी, जिसमें एक फ्लैट-ट्विन बॉक्सर इंजन गया था. बीएमडब्लू मोटररैड अब भी फ्लट-ट्विन बॉक्सर कॉन्फिगरेशन का उपयोग करता है, लेकिन अब कंपनी विभिन्न प्रकार के इंजन कॉन्फिगररेशन के साथ मोटरसाइकिल बनाती है. इस मौके पर बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने कहा, कंपनी की शुरुआत के वर्ष को जाहिर करते हुए केवल 1,923 इकाइयों सीमित, ये मॉडल पूर्ण प्रशंसकों के लिए हैं और एक भावना व्यक्त करते हुए पुरानी यादों को ताजा करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें