Loading election data...

BMW ने भारत में उतारी MINI ब्रांड की 3 नयी कारें, देखें डीटेल्स

BMW MINI, New Car Launch: जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने मिनी ब्रांड के तहत भारतीय बाजार में तीन नयी कारें उतारी हैं. कंपनी ने बताया कि फुली न्यू मिनी 3-डोर हैच का शोरूम दाम 38 लाख रुपये, फुली न्यू मिनी कन्वर्टिबल का दाम 44 लाख रुपये और फुली न्यू मिनी जॉन कूपर वर्क्स हैच का दाम 45.5 लाख रुपये है. नयी मिनी शृंखला पेट्रोल इंजन में पूर्ण निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में उपलब्ध होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2021 3:36 PM
an image

BMW MINI, New Car Launch: जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने मिनी ब्रांड के तहत भारतीय बाजार में तीन नयी कारें उतारी हैं. कंपनी ने बताया कि फुली न्यू मिनी 3-डोर हैच का शोरूम दाम 38 लाख रुपये, फुली न्यू मिनी कन्वर्टिबल का दाम 44 लाख रुपये और फुली न्यू मिनी जॉन कूपर वर्क्स हैच का दाम 45.5 लाख रुपये है. नयी मिनी शृंखला पेट्रोल इंजन में पूर्ण निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में उपलब्ध होगी.

Bmw ने भारत में उतारी mini ब्रांड की 3 नयी कारें, देखें डीटेल्स 2

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने बयान में कहा, इससे भारत में प्रीमियम स्मॉल कार सेगमेंट में मिनी की पोजीशन साफ तौर पर और मजबूत होगी. इस साल मार्च में बीएमडब्ल्यू ने देश में नयी मिनी कंट्रीमैन उतारी थी.

बीएमडब्ल्यू (BMW) इलेक्ट्रिक कार की बढ़ती डिमांड को देखते हुए आने वाले समय में next generation Mini Countryman का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. यह कार जर्मनी स्थित प्लांट में तैयार होगी. हाल ही में कंपनी ने कंफर्म किया है कि आने वाले समय में मिनी कंट्रीमैन का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी लॉन्च किया जाएगा, क्योंकि जीरो एमिशन वाले कार की डिमांड बढ़ रही है.

Also Read: BMW लेकर आयी MINI की यह स्पेशल कार, 7.1 सेकेंड में पकड़ लेगी 100kmph की रफ्तार Also Read: BMW Mini John Cooper Works हैचबैक भारत में लॉन्च, इसकी कीमत और खूबियां जनकर कहेंगे – वाह!
Exit mobile version