भारत में बीएमडब्ल्यू की रिकॉर्ड बिक्री, प्रीमियम बाइक्स में 50 फीसदी की बढ़ोतरी
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि भारत में आखिरकार लक्जरी कार के बाजार का आकार बढ़ना शुरू हो गया है. हमारे लिए यह नए मॉडल उतारने की वजह से भी बढ़ रहा है.
नई दिल्ली : भारत में जर्मनी की लक्जरी कार बीएमडब्ल्यू की साल 2023 के पहले छह महीने में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बीएमडब्ल्यू ग्रुप की कुल बिक्री 2023 की पहली छमाही में सालाना आधार पर पांच फीसदी बढ़कर 5,867 इकाई पर पहुंच गई है. कंपनी की ओर से जारी किए गए बयान के अनुसार, ग्रुप की बीएमडब्ल्यू मोटरराड ब्रांड के तहत प्रीमियम मोटरसाइकिलों की बिक्री भी जनवरी-जून के दौरान 50 फीसदी से अधिक बढ़कर 4,667 इकाई पर पहुंच गई है. साल की पहली छमाही में ग्रुप ने बीएमडब्ल्यू ब्रांड वाली 5,476 गाड़ियां बेचीं. वहीं, मिनी की बिक्री 391 इकाई रही. यह भारत में कंपनी की छमाही बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है.
बता दें कि भारत के कार बाजार में जर्मनी की बीएमडब्ल्यू कार सबसे महंगी लक्जरी कार है. इसके बाद मर्सिडीज बेंज और ऑडी का नंबर आता है. मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, साल की पहली छमाही के दौरान भारत में मर्सिडीज बेंज और ऑडी की बिक्री में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. भारतीय कार बाजार में लक्जरी वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज होने के बाद कार निर्माता कंपनियों में भरोसा जगा है कि आगामी छह महीनों के दौरान लक्जरी कारों की बिक्री बढ़कर दोगुनी हो सकती है.
जर्मनी की बीएमडब्ल्यू ने सप्लाई चेन की बाधाओं को किया दूर
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि भारत में आखिरकार लक्जरी कार के बाजार का आकार बढ़ना शुरू हो गया है. हमारे लिए यह नए मॉडल उतारने की वजह से भी बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि बीएमडब्ल्यू ने यह आंकड़ा पिछले साल शुरू हुई सप्लाई चेन की बाधाओं के बावजूद हासिल किया है. ये बाधाएं 2023 के पहले चार महीने तक कायम रहीं.
बाजार में तेजी से पकड़ बना रहे बीएमडब्ल्यू के इलेक्ट्रिक वाहन
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने आगे कहा कि बीएमडब्ल्यू के इलेक्ट्रिक वाहन आई7, आईएक्स, आई4 और मिनी एसई भी बाजार में तेजी से अपनी पकड़ बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि साल 2023 की पहली छमाही में हमने 500 से अधिक इलेक्ट्रिक कारें बेचीं. यह पिछले पूरे साल के मुकाबले 46 फीसदी अधिक है. प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहन सेग्मेंट में हम 50 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे है.
रिकॉर्ड बिक्री के लिए तैयार है भारतीय लक्जरी कार बाजार
इसके साथ ही, खबर यह भी है कि भारतीय लक्जरी कार बाजार इस साल रिकॉर्ड बिक्री के लिए तैयार है. इसकी एक बड़ी वजह यह है कि मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी कंपनियों का प्रदर्शन पहली छमाही में शानदार रहा है. इस साल जनवरी-जून में जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज ने 8,528 इकाइयों के साथ भारत में अपनी अबतक की सर्वाधिक छमाही बिक्री दर्ज की. यह आंकड़ा एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 13 फीसदी अधिक है. हालांकि, इस अवधि के दौरान बीएमडब्ल्यू ग्रुप की बिक्री 5,867 इकाई रही, जो अबतक किसी भी छमाही में उसकी सर्वाधिक बिक्री है. जर्मनी की एक अन्य लक्जरी कार निर्माता ऑडी ने 2023 की पहली छमाही में सालाना आधार पर 97 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3,474 वाहन बेचे.
पहले छह महीने में 21,000 यूनिट्स बेची गईं लक्जरी कारें
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन के अनुसार, अनुमान है कि पहले छह महीनों (वर्ष के) में लक्जरी कार सेग्मेंट में लगभग 21,000 कारें बेची गई हैं और आम तौर पर दूसरी छमाही, पहली छमाही से बेहतर रहती है. उन्होंने कहा कि हमारा अनुमान है कि पूरे लक्जरी कार खंड में इस साल करीब 46,000-47,000 कारें बिकनी चाहिए, जो निश्चित रूप से अब तक का उच्चतम स्तर होगा. लक्जरी कार सेग्मेंट में बिक्री का पिछला रिकॉर्ड लगभग 40,000 इकाइयों का था, जो 2018 में बना था.
भारत में एक करोड़ से सस्ती लक्जरी कारें
बता दें कि जर्मनी की बीएमडब्ल्यू की भारत में सबसे सस्ती कार बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 43.50 लाख रुपये से शुरू होकर 45.50 लाख रुपये तक जाती है. इसके बाद बीएमडब्ल्यू X1 है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 45.90 लाख रुपये से लेकर 50.90 लाख रुपये तक है. बीएमडब्ल्यू 3 Series Gran Limousine की एक्स-शोरूम प्राइस 58.90 लाख रुपये से शुरू होकर 60.50 लाख रुपये तक है. बीएमडब्ल्यू 5 Series की एक्स शोरूम प्राइस 65.40 लाख रुपये से लेकर 68.90 लाख रुपये तक है.