BMW S 1000 R: भारतीय सड़कों पर धूम मचाने आयी नयी बाइक, 3.2 सेकंड में पकड़ लेगी 100 किमी की रफ्तार
BMW S 1000 R Price, Specs, Launch Details: जर्मनी की लग्जरी ऑटोमोबाइल कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने अपनी बाइक BMW S 1000 R को भारत में पेश किया है. कंपनी ने भारत में इसकी एक्सशोरूम शुरुआती कीमत 17.9 लाख रुपये रखी है. सेकेंड जेनरेशन की इस बाइक को पूरी तरह से इम्पोर्ट किया जा रहा है. इस बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है. आप इसे BMW Motorrad India की डीलरशिप पर जाकर भी बुक कर सकते हैं.
BMW S 1000 R Price, Specs, Launch Details: जर्मनी की लग्जरी ऑटोमोबाइल कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने अपनी बाइक BMW S 1000 R को भारत में पेश किया है. कंपनी ने भारत में इसकी एक्सशोरूम शुरुआती कीमत 17.9 लाख रुपये रखी है. सेकेंड जेनरेशन की इस बाइक को पूरी तरह से इम्पोर्ट किया जा रहा है. इस बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है. आप इसे BMW Motorrad India की डीलरशिप पर जाकर भी बुक कर सकते हैं.
BMW S 1000 R बाइक में 999सीसी वाटर कूल्ड 4-सिलिंडर इन-लाइन इंजन दिया है, जो बाइक को काफी पावरफुल बनाता है. इसका इंजन 11,000 rpm पर 165hp का पावर जेनरेट करता है. साथ ही, यह बाइक महज शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार 3.2 सेकेंड में पकड़ सकता है. इसकी अधिकतम गति सीमा 250 किलोमीटर प्रति घंटे की है.
बीएमडब्लू की इस दमदार बाइक को खरीदने पर कंपनी की तरफ से आपको तीन साल की वारंटी दी जाएगी. इस दौरान वारंटी अनलिमिटेड किलोमीटर के लिए मिलेगी. आप चाहें तो अपनी बाइक की वारंटी को चौथे और पांचवें साल के लिए बढ़ा भी सकते हैं. कंपनी की तरफ से आपको 24×7 और 365 दिन रोड साइड असिस्टेंस भी मिलती है.
Also Read: Ducati लायी नयी Scrambler सीरीज मोटरसाइकिल, जानें कीमत और खूबियां
https://twitter.com/BMWMotorrad_IN/status/1404715446268424202
बीएमडब्ल्यू एस 1000 आर तीन संस्करणों स्टैंडर्ड, कीमत 17.9 लाख रुपये, प्रो-कीमत 19.75 लाख रुपये और प्रो एम स्पोर्ट कीमत 22.5 लाख रुपये में उपलब्ध होगा. बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने कहा, दूसरी पीढ़ी की पूरी तरह नई बीएमडब्ल्यू एस 1000 को एक पावर-पैक्ड रोडस्टर के रूप में डिजाइन किया गया है. इसमें अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित की गई है.
Also Read: BMW ने लांच की E Bike, एक चार्ज में दौड़ेगी 100 Km, जानें कीमत और खूबियां