14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BMW की इलेक्ट्रिक कारों ने पकड़ी रफ्तार, जल्द शुरू होगा भारत में उत्पादन

बीएमडब्ल्यू ने 2023 की पहली छमाही में भारत में अपनी कुल बिक्री का नौ प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहनों से हासिल किया है. कंपनी को 2025 तक इस आंकड़े के 25 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद है. बीएमडब्ल्यू के ‍एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन कुछ समय की बात है.

जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता बीएमडब्ल्यू अपने इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) का भारत में स्थानीय स्तर पर उत्पादन करेगी. बीएमडब्ल्यू के ‍एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन कुछ समय की बात है. बीएमडब्ल्यू ने 2023 की पहली छमाही में भारत में अपनी कुल बिक्री का नौ प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहनों से हासिल किया है. कंपनी को 2025 तक इस आंकड़े के 25 प्रतिशत तक पहुंचने की उम्मीद है.

बहुत जल्द शुरू होगा BMW EV का उत्पादन 

बीएमडब्ल्यू समूह के भारत में अध्यक्ष विक्रम पावाह ने पीटीआई-भाषा से कहा, “जैसे-जैसे मात्रा बढ़ेगी, दूसरे उत्पादों की तरह हम उनका (ईवी) स्थानीयकरण करेंगे, और हम उनका उत्पादन स्थानीय स्तर पर करेंगे.”उन्होंने कहा कि भारत में ईवी के स्थानीयकरण के दो पहलू हैं. ‘पहला यहां पर मात्रा और दूसरा प्रौद्योगिकी.’

छह महीनों में चार मॉडल की 500 कारें बिकीं 

पावाह ने कहा, “यह बस समय की बात है. मात्रा और स्थिरता में कुछ तालमेल होना चाहिए. अब हमें अच्छे संकेत दिख रहे हैं. हमने पहले छह महीनों में चार मॉडल की सिर्फ 500 कारों की आपूर्ति की है. यह इस नजरिये से छोटी संख्या है. लेकिन निश्चित रूप से यह तेजी से बढ़ रही है.” वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या बीएमडब्ल्यू की भारत में स्थानीय स्तर पर ईवी के उत्पादन की योजना है. बीएमडब्ल्यू के इलेक्ट्रिक वाहनों में आई7, आईएक्स, आई4 मिनी एसई शामिल हैं.

BMW I7

बीएमडब्ल्यू आई7 की कीमत 1.95 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

  • वेरिएंट्स: बीएमडब्ल्यू आई7 इलेक्ट्रिक सेडान सिंगल 740 एक्सड्राइव 60 वेरिएंट में उपलब्ध है.

  • इलेक्ट्रिक मोटर, रेंज व बैटरी पैक: आई7 कार में 101.7 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ ड्यूल मोटर सेटअप दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 544 पीएस और 745 एनएम है.

  • इसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 625 किलोमीटर है.

  • चार्जिंग: बीएमडब्ल्यू आई7 इलेक्ट्रिक कार को 195 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जर से 34 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. 22 किलोवॉट के वॉलबॉक्स चार्जर से इसे इतना ही चार्ज होने में साढ़े पांच घंटे लगते हैं.

  • फीचर: आई 7 इलेक्ट्रिक में रियर पैसेंजर के लिए 31.3-इंच 8के टचस्क्रीन डिस्प्ले, 12.3-इंच कर्व्ड डिजिटल कॉकपिट, 14.9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, मसाज फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट और रियर सीटें और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर दिए गए हैं. कंपेरिजन: बीएमडब्ल्यू आई 7 इलेक्ट्रिक का मुकाबला मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस से है.

BMW I4

  • बीएमडब्ल्यू आई4 की कीमत 69.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

  • वेरिएंट्स: बीएमडब्ल्यू आई4 सिंगल वेरिएंट ईड्राइव40 में उपलब्ध है.

  • इलेक्ट्रिक मोटर, रेंज व बैटरी पैक: आई4 कार में 83.9 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जो आईएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी से ज्यादा बड़ा है.

  • डब्ल्यूएलटीपी के अनुसार, यह गाड़ी 590 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है.

  • इसके ईड्राइव40 वेरिएंट में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो रियर व्हील पर पावर सप्लाई करती है.

  • इसका पावर आउटपुट 340पीएस/430एनएम है.

  • चार्जिंग: 250 किलोवाट डीसी फ़ास्ट चार्जर के जरिये इस इलेक्ट्रिक सेडान की बैटरी 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी. वहीं, 11 किलोवाट होम वॉल बॉक्स चार्जर से फुल चार्ज होने में इसे 8.5 घंटे का समय लगेगा, जबकि 50 किलोवाट डीसी चार्जर से यह गाड़ी 1.3 घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी.

  • फीचर: बीएमडब्ल्यू आई4 में कई प्रीमियम कंफर्ट फीचर्स दिए गए हैं जिनमें ट्राय-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, प्लस परफॉर्टेड अपहोल्स्ट्री, नई 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 14.9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल हैं. इसके अलावा इसमें ब्रेकिंग के साथ क्रूज कंट्रोल, सेमी-ऑटोमेटेड पार्किंग असिस्टेंस सिस्टम, पावर्ड टेलगेट और पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट जैसे फीचर भी मिलते हैं. आई4 ईड्राइव40 में 17 स्पीकर वाला हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम दिया गया है.

  • सेफ्टी फीचर: पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, डायनमिक ट्रेक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, स्टेबिलिटी कंट्रोल और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर दिए गए हैं. कंपेरिजन: बीएमडब्ल्यू आई4 का मुकाबला किया ईवी6, हुंडई आयोनिक 5 और वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज से है.

BMX IX

  • बीएमडब्ल्यू आईएक्स की कीमत 1.16 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

  • वेरिएंट: बीएमडब्ल्यू आईएक्स एक्सड्राइव 40 वेरिएंट में उपलब्ध है.

  • सीटिंग कैपेसिटी: आईएक्स एक 5 सीटर इलेक्ट्रिक कार है.

  • मोटर, रेंज व बैट्री पैक: आईएक्स में 76.6 केडब्ल्यूएच ट्विन बैटरी पैक, ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन और ड्यूल-मोटर सेटअप दिया गया है.

  • डब्ल्यूएलटीपी के अनुसार इसका एक्सड्राइव40 वेरिएंट फुल चार्ज में 425 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है. यह इलेक्ट्रिक गाड़ी 150 किलोवॉट तक का फास्ट चार्जर सपोर्ट करती है जिससे इसकी बैटरी महज 30 मिनट में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है.

  • फीचर: आईएक्स में 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 14.9 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 4डी ऑडियो फंक्शन के साथ ऑप्शनल बाउर एंड विल्किंस साउंड सिस्टम, 5जी मोबाइल कनेक्टिविटी और ऑप्शनल हेडअप डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं.

  • कंपेरिजन: बीएमडब्ल्यू आईएक्स का मुकाबला मर्सिडीज-बेंज ईक्यूसी, ऑडी ई-ट्रोन और जगुआर आई-पेस से है.

Also Read: Explainer: बरसात के मौसम में अपनी कार की कैसे करें देखभाल?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें