BMW Motorrad New Color Scheme: BMW ने MY2023 नामक एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कंपनी ने अपने उन बाइक्स का जिक्र किया है जिसे जल्द ही नए कलर अपडेट्स मिलने वाले हैं. इस लिस्ट में कंपनी ने अपने G310 R का नाम भी मेंशन किया है. BMW के G310 R की बात करें तो यह एक नेकेड रोडस्टर सेगमेंट की बाइक है. इस बाइक में अब आपको नये कलर स्कीम्स देखने को मिलेंगे और साथ ही कंपनी इसके पुराने कलर ऑप्शंस को बंद करने वाली है. BMW अपने G310 R को दो नये कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च करने वाली है. इसमें स्टाइल पैशन रेसिंग रेड और स्टाइल स्पोर्ट पोलर वाइट विद रेसिंग ब्लू मैटेलिक शामिल है. आने वाले नये कलर के साथ आपको G310 R के चेसिस, सब फ्रेम और अलॉय व्हील्स में रेड कलर का इस्तेमाल देखने को मिल जाएगा.
आने वाली नयी G310 में केवल बाइक के कलर स्कीम्स को अपडेट किया जाने वाला है. बाकी सभी चीजें आपको पहले ही की तरह मिलेंगी. इस बाइक में कंपनी ने 313cc की सिंगल सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया है. यह इंजन 33.5bhp की मैक्सिमम पावर और 27nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस बाइक के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एक मस्कुलर डिजाइन, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फुल LED लाइटिंग, और ड्यूल चैनल ABS जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.
फिलहाल इसे भारत में लॉन्च करने को लेकर कंपनी ने कोई ठोस बयान नहीं दिया है. लेकिन, उम्मीद है की 2023 के शुरूआती महीनों में इसे भारत में उपलब्ध करा दिए जाएगा. यह बाइक भारतीय मार्केट में KTM Duke 390 और Honda CB 300 से मुकाबला करती है. BMW G 310R के कीमत की बात करें तो यह बाइक 2.64 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) में आपको मिल जाएगी. रोड टैक्स और बाकी सभी चीजों को जोड़ने के बाद इसकी कीमत करीबन 3 लाख रुपये पहुंच सकती है.