2022 BMW X3 : बीएमडब्ल्यू लायी नयी कार, 6 सेकेंड में 100 की रफ्तार

New Car Launch: BMW X3 को नये लुक के साथ लॉन्च किया गया है. इसके साथ ही यह कई मॉडर्न फीचर्स, अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम से भी लैस है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2022 10:14 PM
an image

BMW X3 2022: जर्मनी की कार निर्माता कंपनी ने भारत में नयी कार बीएमडब्ल्यू एक्स3 (BMW X3) पेश कर है. इसके X3 xDrive30i SportX Plus ट्रिम की कीमत 59.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, वहीं X3 xDrive30i M Sport की कीमत 65.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है. BMW X3 को नये लुक के साथ लॉन्च किया गया है. इसके साथ ही यह कई मॉडर्न फीचर्स, अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम से भी लैस है. कार को भारत में 2 पेट्रोल वेरिएंट में बनाया जाएगा और सभी बीएमडब्ल्यू डीलरशिप पर उपलब्ध कराया जाएगा. कंपनी नयी X3 के डीजल वेरिएंट को बाद में लॉन्च करेगी.

इंजन दमदार

BMW की पॉपुलर X3 SUV का नया वर्जन भारत में 59.9 लाख रुपये की की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर पेश की गई है. इस कार को घरेलू रूप से तैयार किया जा रहा है और इसे दो ट्रिम्स में पेश किया गया है. इसके टॉप मॉडल के लिए SUV की कीमत 65.9 लाख रुपये तक जाती है. नये X3 में दो-लीटर चार-सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 1,450 – 4,800 rpm और 350 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है. यह कार मात्र 6.6 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. वहीं, इसकी टॉप स्पीड 235 किमी/घंटा है. इसका इंजन आठ-स्पीड ऑटोमैटिक स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ट्रांसमिशन के साथ आता है.

डीजल मॉडल बाद में आयेगा

जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में एक्स3 एसयूवी का नया संस्करण बाजार में उतारा है. इसकी कीमत 59.9 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी की ओर से जारी बयान में बताया गया कि स्थानीय स्तर पर विनिर्मित इस मॉडल के पेट्रोल से चलने वाले दो संस्करणों की कीमत 59.9 लाख रुपये और 65.9 लाख रुपये रखी गई है. डीजल से चलने वाले संस्करण को बाजार में बाद में उतारा जाएगा. एक्स3 एक्सड्राइव30आई में दो लीटर का चार सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन है. यह 6.6 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी सर्वाधिक रफ्तार 235 किलोमीटर प्रतिघंटा है. (इनपुट : भाषा)

Also Read: BMW का 220i Black Shadow एडिशन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Exit mobile version