24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BMW की सबसे सस्ती कार 28 सितंबर को भारत में होगी लॉन्च, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!

BMW iX1 दिखने में बिल्कुल उसी तरह है जैसे पारंपरिक X1, केवल कुछ छोटे अंतरों के साथ. सामने, एक बड़ा ग्रिल और एलईडी हेडलैंप हैं, जबकि पीछे एक एलईडी टेल लाइट बार है. iX1 को M Sport और xLine ट्रिम लेवल में पेश किया जाता है

BMW भारत में अपनी चौथी इलेक्ट्रिक व्हीकल (Car) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी का दावा है की ये उसकी सबसे सस्ती कार है जो भारत में लॉन्च हो रही है. बीएमडबल्यू 28 सितंबर को अपनी एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक एसयूवी BMW iX1 को लॉन्च करेगी. कंपनी की यह नई इलेक्ट्रिक एसयूवी तीसरे जनरेशन की एंट्री लेवल X1 एसयूवी से प्रेरित है. कंपनी इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को iX से सस्ती रखने वाली है.

438 किलोमीटर तक की रेंज

बीएमडब्ल्यू iX1 इलेक्ट्रिक एसयूवी 64.7 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से लैस है, जो एक बार चार्ज करने पर 438 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है. सुविधाजनक चार्जिंग के लिए यह एसयूवी 11 किलोवाट 3-लेवल ऑन-बोर्ड चार्जर के साथ आ सकती है. इसके अतिरिक्त, यह 130 किलोवाट तक की क्षमता के साथ फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा, जिससे एसयूवी केवल 30 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक रिचार्ज हो सकेगी

BMW iX1 की कीमत 

जानकारी के मुताबिक, BMW iX1 को भारत में 70 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया जाएगा. जो की किसी भी आम भारतीय कार का दोगुना है.

BMW iX1 इलेक्ट्रिक SUV, xDrive30 वैरिएंट में उपलब्ध होगी

एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में लॉन्च होने वाली आगामी BMW iX1 इलेक्ट्रिक SUV, xDrive30 वैरिएंट में उपलब्ध होगी. इस एडिशन में डुअल इलेक्ट्रिक मोटर कॉन्फ़िगरेशन उपलब्ध होगा, जो 313 बीएचपी का अधिकतम पॉवर और 494 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करेगा। iX1 के सभी चार पहियों को इन इलेक्ट्रिक मोटरों से पॉवर मिलेगी. यह एसयूवी काफी फास्ट एक्सेलरेशन वाली है जो केवल 5.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है, और 180 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर चलाई जा सकती है.

490 लीटर का बूटस्पेस

कार्गो स्पेस की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 490 लीटर का बूटस्पेस प्रदान करती है, जो X1 फेसलिफ्ट एसयूवी से लगभग 50 लीटर कम है. हालांकि इस iX1 में कंपनी ने प्रीमियम इंटीरियर लुक और फील दिया है. इस एसयूवी के डैशबोर्ड में 10.7-इंच का कर्व्ड टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, वहीं ड्राइवर के लिए जो 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. इसके केबिन में वायरलेस चार्जिंग, वॉयस कंट्रोल और कई अन्य सुविधाएं शामिल हैं.

BMW iX1 फीचर्स 

  • एक इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित, 308 हॉर्सपावर और 364 पाउंड-फुट टॉर्क प्रदान करता है

  • 64.7-kWh बैटरी पैक, 475 km (WLTP) की सीमा प्रदान करता है

  • 130 kW DC फास्ट-चार्जिंग तकनीक, 29 मिनट में 10% से 80% चार्ज

  • BMW का नवीनतम iDrive 8 ऑपरेटिंग सिस्टम

  • एक प्रीमियम इंटीरियर, जिसमें उच्च गुणवत्ता वाले सामग्रियों और तकनीकों का उपयोग किया गया है

BMW iX1 का लुक 

BMW iX1 दिखने में बिल्कुल उसी तरह है जैसे पारंपरिक X1, केवल कुछ छोटे अंतरों के साथ. सामने, एक बड़ा ग्रिल और एलईडी हेडलैंप हैं, जबकि पीछे एक एलईडी टेल लाइट बार है. iX1 को M Sport और xLine ट्रिम लेवल में पेश किया जाता है, जिनमें प्रत्येक की अपनी अनूठी विशेषताएं हैं.

Also Read: BMW और मर्सिडीज की 500 इलेक्ट्रिक कारें जलकर हो गईं खाक, नीदरलैंड तट पर धू-धूकर जल रही कार्गोशिप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें