100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स और IP68 रेटिंग के साथ लॉन्च हुआ Boat का नया स्मार्टवॉच, कीमत 1799 रुपये
इंडियन इलेक्ट्रॉनिक गैजेट निर्माता कंपनी Boat ने भारत में अपनी लेटेस्ट बजट सेगमेंट स्मार्टवॉच Boat Wave Electra को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टवाच की खासियत इसकी कीमत है. इस कीमत में मिलने वाले फीचर्स भी इस स्मार्टवॉच को काफी खास बनाते हैं.
Boat Wave Electra Price and Specs: भारतीय इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स निर्माता कंपनी Boat ने मार्केट में अपने लेटेस्ट बजट सेगमेंट स्मार्टवॉच Wave Electra को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टवॉच की कीमत कंपनी ने 1,800 रुपये से भी कम रखी है. इस स्मार्टवॉच की कीमत भले ही कम हो लेकिन Boat ने इसमें फीचर्स की कोई भी कमी नहीं की है. इस स्मार्टवॉच में आपको फीचर्स की एक लम्बी लिस्ट मिल जाएगी. आप अगर चाहें तो इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इसकी ऑफलाइन बिक्री फिलहाल शुरू नहीं की गयी है. अगर आप इस बजट स्मार्टवॉच को खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले इसके फीचर्स और स्पेक्स के बारे में जान लीजिये.
Boat Wave Electra Specifications
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि इस स्मार्टवॉच के स्पेक्स में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं की है. इसमें आपको एक बड़ा 1.81 इंच का स्क्वायर डिस्प्ले देखने को मिल जाता है. यह डिस्प्ले 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इस स्मार्टवॉच को बनाने के लिए एल्युमीनियम अलॉय का इस्तेमाल किया गया है और इसे IP68 की रेटिंग भी मिली हुई है. आप अगर चाहें तो इस स्मार्टवॉच को तैराकी के समय में इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस स्मार्टवॉच में आपको 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स, हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर, एक्टिविटी ट्रैकर, ब्रीथिंग ट्रेनिंग और हाइड्रेशन अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस बजट स्मार्टवॉच में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग की भी फीचर मिल जाती है. आप अगर चाहें तो इस स्मार्टवॉच में 50 तक कॉन्टेक्ट्स भी सेव करके रख सकते है और डायल पेड की मदद से डायरेक्ट कॉल भी कर सकते है.
Also Read: 1,999 रुपये में लॉन्च हुआ Ambrane Wise Glaze स्मार्टवॉच, पाएं फीचर्स की जानकारी
Boat Wave Electra Android और iOs दोनों के साथ कम्पैटिबल है वहीं आप अगर चाहें तो इसमें Google अस्सिस्टेंट और Siri दोनों का ही इस्तेमाल भी कर सकते हैं. कंपनी की अगर माने तो इस स्मार्टवॉच को सिंगल चार्ज में 7 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन अगर आप ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर को ऑन रखेंगे तो इसमें आपको 2 दिन की बैटरी बैकअप मिल जाएगी.
Boat Wave Electra Price
कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को 1,799 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है. आप अगर चाहें तो इसे बोट के ऑफिशियल साइट से खरीद सकते हैं. ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म Amazon पर इस स्मार्टवॉच की बिक्री 24 दिसंबर से शुरू की जाएगी. आप अगर चाहें तो इसे ब्लैक, ब्लू और पिंक कलर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं.