ऑटो सेक्टर में बूम, साल 2023 के बाद 2024 के पहले महीने में बिकीं 19,00,000 लाख गाड़ियां!
Boom In Auto Sector: 2023 की तरह साल 2024 में भी ऑटो सेक्टर में खासी वृद्धि देखने को मिल रहा है. साल के पहले महीने जनवरी में टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर और फोर व्हीलर का कुल उड़पादां 23 लाख रहा वहीं कुल मिलाकर 19 लाख गाड़ियां बेचीं गई.
Boom in auto sector after 2023 19,00,000 lakh vehicles sold in the first month of 2024 भारत में ऑटो सेक्टर बूम पर है, 2023 के खत्म होने के बाद साल 2024 के पहले महीने ऑटो सेक्टर में शानदार सेल्स देखने को मिला, हर महीने पिछले रिकार्ड टूट रहे हैं. वहीं सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने जनवरी महीने के लिए ऑटो सेल्स का आंकड़ा जारी कर दिया है और इस दौरान देश में घरेलू बिक्री कैसी रही, इस पर भी प्रकाश डाला है.
जनवरी में कुल प्रोडक्शन 23,28,329
जनवरी 2024 में यात्री वाहनों, तिपहिया वाहनों, दोपहिया वाहनों और क्वाड्राइसाइकिलों का कुल उत्पादन 23,28,329 यूनिट रहा. बिक्री के आंकड़ों पर नजर डालें तो यहां भी तेजी देखी गई.
TATA Nexon Ev देश की सबसे पसंदीदा इलेक्ट्रिक कार…जानिए आपके शहर मे क्या है इसकी कीमत?
कुल 19 लाख वाहन बिके
घरेलू बिक्री में यात्री वाहनों की कुल बिक्री 3,93,074 लाख यूनिट रही. इसके अलावा, जनवरी में तिपहिया वाहनों की बिक्री 53,537 यूनिट और दोपहिया वाहनों की बिक्री 14,91,183 यूनिट रही. जनवरी की कुल बिक्री के आंकड़ों पर SIAM के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि यात्री वाहनों में भारी उछाल है क्योंकि उपभोक्ताओं की मांग लगातार बढ़ रही है.
दोपहिया वाहनों की बिक्री में 26% की वृद्धि
जनवरी में दोपहिया वाहन क्षेत्र में भी अच्छी वृद्धि दर्ज की गई. वहीं तिपहिया वाहन क्षेत्र ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि, जनवरी 2024 में कमर्शियल वाहन क्षेत्र में कुछ खास बढ़त नहीं देखी गई. यात्री वाहनों में जनवरी में 14%, तिपहिया वाहनों में 9% और दोपहिया वाहनों में 26% की वृद्धि देखी गई. यह उम्मीद की जा रही है कि ऑटो सेक्टर में यह तेजी आने वाले महीनों में भी जारी रहेगी.
Honda ने लूट ली महफिल… जबरदस्त फीचर्स के साथ आ गई BR-V N7X Edition!