Loading election data...

Hyundai की सबसे सस्ती कार BS6 इंजन के साथ लॉन्च

BS6 Hyundai Santro Launch: Hyundai ने अपने लोकप्रिय छोटी कार Santro को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है. इस कार में काफी बदलाव किये गए हैं, वहीं इसकी कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है. गाड़ी की नयी कीमत और फीचर्स में हुए बदलाव के बारे में आइए जानें-

By Rajeev Kumar | April 23, 2020 5:58 PM
an image

BS6 Hyundai Santro Launch: Hyundai ने अपने लोकप्रिय छोटी कार Santro को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है. इस कार में काफी बदलाव किये गए हैं, वहीं इसकी कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है. गाड़ी की नयी कीमत और फीचर्स में हुए बदलाव के बारे में आइए जानें-

Also Read: Hyundai लायेगी सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जानें

Hyundai Santro BS6 के फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ABS, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, रियर डिफॉगर, इंपेक्ट/स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक/लॉक, फ्रंट सीट बेल्ट प्रीटेंशनर और स्ट्रॉन्ग बॉडी स्ट्रक्चर दिया गया है.

Also Read: Bajaj CT and Platina BS 6 : बजाज की सबसे सस्ती बाइक्स बीएस 6 के साथ लॉन्च

कार के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है, जबकि रियर में ड्रम ब्रेक है. कार के फ्रंट में मैकफर्सन स्ट्रट सस्पेंशन है और पीछे की तरफ टोर्शियन बीम एक्स्ल सस्पेंशन दिया गया है. बीएस6 सैंट्रो की लंबाई 3610 एमएम, चौड़ाई 1645 एमएम, ऊंचाई 1560 एमएम और व्हीबेस 2400 एमएम है. वहीं फ्यूल टैंक कैपसिटी की बात करें, तो इसमें 35 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है.

Also Read: Royal Enfield ने लॉन्च की सबसे सस्ती Bullet, जानें कीमत और कैसे है दूसरी बाइक से अलग

बीएस 6 ह्युंडई सैंट्रो में 1086 सीसी का 4 सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 5500 आरपीएम पर 68 एचपी की पावर और 4500 आरपीएम पर 99 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इस हैचबैक का इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है.

Also Read: Hero MotoCorp की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल का BS-VI अवतार लॉन्च

Hyundai Santro BS6 की कीमत 4.57 लाख रुपये से शुरू होती है.

Exit mobile version