BS6 Scorpio SUV: महिंद्रा स्कॉर्पियो नये अवतार में आयी, यहां जानें कीमत और सारी खूबियां

BS6 Mahindra Scorpio, BS6 Mahindra Scorpio launch, BS6 Mahindra Scorpio price, Scorpio SUV, BS6 Mahindra Scorpio Price, Mahindra Scorpio BS6 New Model Price, BS6, Mahindra & Mahindra, Latest Auto News India, Automobiles News, महिंद्रा स्कॉर्पियो

By Rajeev Kumar | April 30, 2020 6:59 PM

BS6 Mahindra Scorpio Price Features Specs Revealed Booking Start: महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) कंपनी ने अपने लोकप्रिय SUV कार Scorpio को BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों के अनुरूप अपडेट करके पेश कर दिया है. Mahindra Scorpio BS6 एसयूवी की बुकिंग लॉकडाउन के बीच शुरू कर दी गई है और कंपनी ने इसकी कीमत का भी जानकारी सामने रख दी है.

Also Read: Hyundai की सबसे सस्ती कार BS6 इंजन के साथ लॉन्च

कंपनी ने नयी Scorpio BS6 की कीमत को अपनी वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है. इससे पहले कंपनी ने अपनी इस एसयूवी के वेरिएंट्स और फीचर्स की जानकारी को आफिशियल वेबसाइट पर शेयर किया था. हालांकि लॉकडाउन की वजह से इसकी लॉचिंग की कोई तारीख तय नहीं हो पाई है.

Also Read: MG Hector से लेकर Tata Nexon तक, लॉकडाउन के दौरान ये New Cars हुईं लॉन्च

दरअसल, स्कॉर्पियो अपने सेगमेंट में जबरदस्त पॉपुलर एसयूवी है. बड़े शहरों से लेकर गांवों तक में इसकी डिमांड है. कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग की पूरी तैयारी कर ली थी. लेकिन लॉकडाउन की वजह तारीख का ऐलान नहीं किया जा रहा है. इसी महीने कंपनी ने इसकी ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है.

Also Read: BS6 Royal Enfield Bullet 350 भारत में लॉन्च, इतनी बढ़ गई कीमत

महिंद्रा Scorpio BS6 की ऑनलाइन बुकिंग आप 5 हजार रुपये टोकन मनी पेमेंट कर करवा सकते हैं. उम्मीद की जा रही है कि लॉकडाउन खुलते ही कंपनी इसे बाजार में उतार देगी क्योंकि कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में जानकारी दे दी है. बताते चलें कि स्कॉर्पियो BS4 के मुकाबले Scorpio BS6 गाड़ी 60,000 रुपये तक महंगी होगी.

Also Read: Maruti Alto, Renault Kwid को टक्कर देने नये कलेवर में आ रही यह धांसू कार

नयी स्कॉर्पियो चार वेरिएंट्स- S5, S7, S9 और S11 में पेश की जाएगी. नयी स्कॉर्पियो की शुरुआती कीमत 12 लाख 40 हजार रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली), जबकि टॉप मॉडल की कीमत 16 लाख रुपये होगी. महिंद्रा 2020 Scorpio BS6 की लॉन्चिंग से पहले ही इसके वेरिएंट्स और फीचर्स के बारे में वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है.

Also Read: Maruti Suzuki Jimny: मारुति सुजुकी जिप्सी जल्द आ रही नये अंदाज में, जानें हर डीटेल

कंपनी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, नयी स्कॉर्पियो में 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन मिलेगा जो 138bhp का पावर और 320 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. S5 वेरिएंट में इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल, जबकि अन्य वेरिएंट के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा. बीएस6 मॉडल में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं दिया गया है.

Also Read: 2020 Renault Duster BS6 लॉन्च, जानें कितनी बदली है यह SUV

देखने में नयी स्कॉर्पियो के लुक में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. अपडेटेड मॉडल भी पहले की तरह 7-स्लॉट ग्रिल, बड़े प्रोजेक्टर हेडलैम्प, एलईडी गाइड लाइट्स, क्रोम एक्सेंट्स के साथ राउंड फॉग लैम्प्स, हुड स्कूप, 5-स्पोक 17 इंच अलॉय व्हील्स, टर्न इंडिकेटर्स के साथ आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स और रेड लेंस एलईडी टेल लैम्प्स के साथ आयेगी.

Also Read: CORONA का खौफ: Maruti, Mahindra, Hero, Honda ने कारखानों में कामकाज रोका

सेफ्टी की बात करें, तो इस नयी SUV में डुअल एयरबैग्स, ABS, स्पीड अलर्ट, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, पैनिक ब्रेक इंडीकेटर, कॉलैप्सिबल स्टीयरिंग कॉलम और साइड इंट्रूशन बीम और इंजन इमोबिलाइजर मिलेगा.

Also Read: Lockdown के बीच BS6 TVS Radeon लॉन्च, खासियत जान रह जाएंगे दंग

Next Article

Exit mobile version