13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BS6 Royal Enfield Bullet 350 भारत में लॉन्च, इतनी बढ़ गई कीमत

BS6 Royal Enfield Bullet 350 Launch, BS6 Royal Enfield Bullet 350 Price, BS6 Royal Enfield Bullet 350 Specifications: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने बीएस6 कम्प्लायंट बुलेट (BS6 Royal Enfield Bullet 350) लॉन्च कर दी है. नयी अपडेटेड बाइक तीन वेरिएंट्स- स्टैंडर्ड (standard), इलेक्ट्रिक स्टार्ट (electric start) और टोन्ड डाउन (toned down) में आयी है. बीएस6 रॉयल एनफील्ड बुलेट की शुरुआती कीमत 1.21 लाख रुपये है.

BS6 Royal Enfield Bullet 350 Launch: रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने बीएस6 कम्प्लायंट बुलेट (BS6 Royal Enfield Bullet 350) लॉन्च कर दी है.

नयी अपडेटेड बाइक तीन वेरिएंट्स- स्टैंडर्ड (standard), इलेक्ट्रिक स्टार्ट (electric start) और टोन्ड डाउन (toned down) में आयी है. बीएस6 रॉयल एनफील्ड बुलेट की शुरुआती कीमत 1.21 लाख रुपये है.

बीएस4 मॉडल (Royal Enfield Bullet BS4) की तुलना में इसकी कीमत वेरिएंट के आधार पर 5 हजार से 6,800 रुपये तक बढ़ी है. बीएस6 बुलेट 350 (BS6 Bullet) के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 1.27 लाख रुपये है. यह दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और फॉरेस्ट ग्रीन में उपलब्ध है.

बाइक का इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट 1.37 लाख रुपये का है. इसमें कलर के तीन ऑप्शन हैं, जिनमें रॉयल ब्लू, जेट ब्लैक और रीगल रेड शामिल हैं. वहीं, 1.21 लाख रुपये कीमत वाले टोन्ड-डाउन वेरिएंट में दो कलर ऑप्शन- ऑनिक्स ब्लैक और बुलेट सिल्वर हैं.

BS6 Royal Enfield Bullet 350 में 346cc का 28Nm टॉर्क इंजन लगा है, जो 19.3PS की पावर और 28Nm का टॉर्क पैदा करता है. यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. नयी बाइक में फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नोलॉजी शामिल की गई है.

इस बाइक का वजन अपने BS4 मॉडल की तुलना में 2 किलोग्राम बढ़ गया है. इंजन अपग्रेड करने के अलावा बाइक में कोई और बड़ा बदलाव नहीं किया है.

BS6 Royal Enfield Bullet 350 के फ्रंट में 280mm डिस्क ब्रेक और रियर में 153mm ड्रम ब्रेक लगे हैं. यह बाइक सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस भी है. इसके फ्रंट में 35mm टेलिस्कोपिक और रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिये गए हैं.

फिलहाल देश में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन (coronavirus lockdown) लगा हुआ है. ऐसे में कंपनी लॉकडाउन खत्म होने के बाद इस बाइक की बिक्री और डिलीवरी शुरू करेगी. माना जा रहा है कि अप्रैल के आखिर या मई में बाइक की डिलीवरी शुरू हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें