Loading election data...

Lockdown के बीच BS6 TVS Radeon लॉन्च, खासियत जान रह जाएंगे दंग

bs6 tvs radeon bike launched in India amidst corona lockdown learn price and features टीवीएस ने भारतीय बाजार में लॉकडाउन के बीच अपनी कम्यूटर बाइक BS6 TVS Radeon लॉन्च कर दी है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 58,992 रुपये एक्स शो-रूम नयी दिल्ली रखी है.

By Rajeev Kumar | April 13, 2020 5:31 PM
an image

BS6 TVS Radeon bike launched in India amidst Coronavirus Lockdown: टीवीएस ने भारतीय बाजार में लॉकडाउन के बीच अपनी कम्यूटर बाइक BS6 TVS Radeon लॉन्च कर दी है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 58,992 रुपये एक्स शो-रूम नयी दिल्ली रखी है.

इस तरह पिछले BS4 मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत करीब 6,000 रुपये अधिक है. नयी BS6 TVS Radeon तीन वेरिएंट्स में लॉन्च की गई है. बेस ट्रिम के अलावा बाकी दो वेरिएंट्स स्पेशल एडिशन मॉडल्स हैं.

Also Read: Hero MotoCorp के चार बाइक और स्कूटर मॉडल्स हुए बंद

कंपनी की ओर से BS6 TVS Radeon के सारे टेक्निकल स्पेसिफिकेशंस भी शेयर किये गए हैं. नये मॉडल्स को भी पिछले 109.7cc इंजन से पावर मिलती है, जो BS6 कंपैटिबल है. नये उन्नत इंजन से अब 8.08hp का पावर और 8.7Nm का टॉर्क आउटपुट मिलेगा.

पावर आउटपुट नये इंजन में 0.12hp कम हो गया है, हालांकि टॉर्क पहले जितना ही है. कंपनी के मुताबिक, BS6 अपग्रेड का बाद कम ईंधन खर्च होगा और 15 प्रतिशत तक फ्यूल की बचत होगी. इंजन में अब फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है. पहले की तरह इसमें चार-स्पीड यूनिट मिलते हैं.

BS6 TVS Radeon के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें, तो इसमें 130mm ड्रम ब्रेक्स दिये गए हैं, वहीं दूसरे डिस्क ऑप्शन में फ्रंट में 240mm डिस्क ब्रेक भी मिल जाते हैं. बॉडी डायमेंशन की बात करें, तो यह BS6 TVS Radeon में 2025mm x 705mm x 1080mm है. 116 किलोग्राम वजन वाले ड्रम वेरिएंट के मुकाबले डिस्क वेरिएंट का वजन दो किलोग्राम ज्यादा है. इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है.

Exit mobile version