BSNL लेकर आया अपने ग्राहकों के लिए जबरदस्त प्लान, 2 महीने फ्री अनलिमिटेड कॉल और डेटा पाने का मौका
BSNL अपने ग्राहकों के लिए 2,399 का रिचार्ज प्लान लेकर आया है. इस प्लान में आपको 2 महीने अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 2GB डेटा कंपनी के तरफ से दी जाएगी वह भी बिलकुल मुफ्त में .
भारत सरकार की अपनी टेलीकॉम कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने अपने ग्राहकों को जबरदस्त तोहफा दिया है. कंपनी अपने यूजर्स को 2,399 रुपये के रिचार्ज पर पूरे साल के लिए डेटा और कॉलिंग फैसिलिटी मुहैय्या कराती है. लेकिन, अब कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए इस प्लान के साथ 2 महीने अतिरिक्त डेटा और कॉलिंग बेनिफिट्स देने की बात कही है और वह भी बिलकुल मुफ्त में. अब यूजर्स 2,399 के रीचार्ज पर अतिरिक्त 60 दिनों की वैलिडिटी का आनंद उठा सकेंगे. आपको बता दें इस ऑफर का फायदा आप 29 जून 2022 तक ही उठा सकेंगे। चलिए आपको इस प्लान से जुड़ी सभी बातें विस्तार से बताते हैं.
क्या मिलेगा BSNL के 2,399 के रीचार्ज पर
BSNL के 2,399 के रिचार्ज पर आपको डेली का 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100SMS प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाएगा. पहले इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की थी लेकिन अब कंपनी इसमें आपको 60 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी प्रदान कर रही है. अगर आप इसके 2399 के प्लान से अभी रिचार्ज कराते हैं तो आपको 365 दिनों के बजाय 425 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इस प्लान में आपको BSNL Tunes और Eros Now Entertainment का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में मिल जाएगा.
BSNL ने अपने इस प्लान को 1 अप्रैल को ही जनता के लिए मुहैया कर दिया था. जिन यूजर्स ने भी पहले रिचार्ज कराया है उन सभी यूजर्स को भी इस प्लान का फायदा मिलेगा. यूजर्स को अतिरिक्त वैलिडिटी को एक्टिवेट करने के लिए कुछ भी करने की जरुरत नहीं पड़ेगी और उन्हें खुद ब खुद इस प्लान के सभी बेनिफिट्स मिल जाएंगे. ऑफर पीरियड में रिचार्ज करवाने वाले यूजर्स को भी यह बेनिफिट्स कंपनी की तरफ से ऑटोमेटिकली मिल जाएगी. BSNL के पास फिलहाल देशभर में 4G टावर नहीं है लेकिन कंपनी काफी तेजी से अपने 4G टावर्स को देशभर में फैलाने का काम कर रही है. जल्द ही आप चाहे भारत के किसी भी कोने में क्यों न हों BSNL की सर्विस का फायदा उठा सकेंगे.