BSNL का यह रीचार्ज प्लान JIO और Airtel पर भारी, 797 रुपये में सालभर 2GB डेली डेटा के साथ मिलेगा बहुत कुछ

बीएसएनएल (BSNL) के इस प्लान की तुलना इसी रेंज में आनेवाले एयरटेल (Airtel) और जियो (Jio) के प्रीपेड रीचार्ज प्लान से करके भी बताएंगे. इससे आपको अपने लिए बेस्ट प्रीपेड प्लान का चुनाव करने में आसानी होगी.

By Rajeev Kumar | November 14, 2022 8:42 PM

BSNL Cheapest Plan: अगर आप साल भर की वैलिडिटी वाला कोई सस्ता प्रीपेड प्लान तलाश रहे हैं, तो एक बार सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के प्रीपेड प्लान पर जरूर नजर डाल लें. माना कि बीएसएनएल के नेटवर्क में निजी क्षेत्र की कंपनियों की तरह ज्यादा स्पीड नहीं मिलेगी, लेकिन ऐसे कई फायदे मिलेंगे, जो निजी क्षेत्र की कोई भी कंपनी नहीं दे सकती है.

BSNL vs JIO vs Airtel

BSNL के जिस सस्ते प्लान के बारे में हम बात कर रहे हैं, वह 797 रुपये वाला प्लान है. इसमें डेली डेटा, कॉलिंग से लेकर कई और बेहतरीन फायदे मिलते हैं. बीएसएनएल (BSNL) के इस प्लान की तुलना इसी रेंज में आनेवाले एयरटेल (Airtel) और जियो (Jio) के प्रीपेड रीचार्ज प्लान से करके भी बताएंगे. इससे आपको अपने लिए बेस्ट प्रीपेड प्लान का चुनाव करने में आसानी होगी.

Also Read: BSNL दे रही 99 रुपये/महीना इंटरनेट, कंपनी ने सस्ते किये टैरिफ
BSNL का 797 रुपये वाला प्लान क्या ऑफर करता है?

BSNL के 797 रुपये वाले प्लान में रोजाना 2GB डेटा मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. हाई स्पीड डेटा लिमिट खत्म होने पर इंटरनेट स्पीड 40kbps तक कम हो जाएगी. इस प्लान में रोजाना 100 SMS मिलते हैं. इस प्लान में फ्रीबीज की वैधता 60 दिनों की है.

JIO का 749 रुपये वाला प्लान क्या ऑफर करता है?

Reliance Jio के 749 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 2GB डेटा मिलता है. यह प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है. इस प्लान में अनलिमिटेड टॉकटाइम का लाभ मिलता है. जियो का यह प्लान रोजाना 100 एसएमएस ऑफर करता है. दूसरे फायदों की बात करें, तो इस प्लान में JIO ऐप्स का फ्री ऐक्सेस मिलता है, जो आप तक इंफॉर्मेशन के साथ एंटरटेनमेंट पैक भी पहुंचाते हैं.

Airtel का 779 रुपये वाला प्लान क्या ऑफर करता है?

Airtel के 779 रुपये वाला प्लान हर दिन 1.5GB डेटा ऑफर करता है. यह प्लान भी 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. यह प्लान भी अनलिमिटेड टॉकटाइम के साथ आता है. इस प्लान में प्रतिदिन 100 SMS प्रदान किये जाते हैं. दूसरे फायदों की बात करें, तो इस प्लान में Wynk Music फ्री, फ्री Hellotunes, Apollo 24/7 Circle और FASTag रीचार्ज पर 100 रुपये का कैशबैक मिलता है.

Next Article

Exit mobile version