Loading election data...

BSNL SIM Card FREE : बीएसएनएल का सिम कार्ड फ्री पाने का आखिरी मौका, जल्दी करें…

BSNL SIM Card FREE : BSNL ने टेलीकॉम इंडस्ट्री में जारी कंपीटिशन के बीच नये ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए फ्री में सिम देने की घोषणा की है. इस नये ऑफर के तहत कंपनी एयरटेल, जियो और वोडाफोन-आइडिया समेत अन्य टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने की कोशिश करेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2020 1:45 PM

BSNL SIM Card FREE : BSNL ने टेलीकॉम इंडस्ट्री में जारी कंपीटिशन के बीच नये ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए फ्री में सिम देने की घोषणा की है. इस नये ऑफर के तहत कंपनी एयरटेल, जियो और वोडाफोन-आइडिया समेत अन्य टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने की कोशिश करेगी.

अब तक BSNL सिम कार्ड के लिए 20 रुपये चार्ज करती थी, लेकिन अब लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत आपको 15 नवंबर से 28 नवंबर के बीच फ्री में BSNL की सिम पाने का मौका मिलेगा. इस ऑफर की घोषणा से BSNL के ग्राहकों की संख्या बढ़ने की संभावना है.

BSNL का फ्री सिम कैसे मिलेगा?

दरअसल, हर टेलीकॉम कंपनी अपनी नयी सिम के बदले ग्राहक से कुछ न कुछ चार्ज करती है, जो FRC यानी फर्स्ट रिचार्ज में जुड़ा होता है. फ्री में BSNL की सिम पाने के लिए आपको पहला रिचार्ज 100 रुपये का कराना होगा.

देशभर के बीएसएनएल ग्राहके इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. बीएसएनएल ग्राहक अपने नजदीकी बीएसएनएल स्टोर पर जाकर फ्री में सिम कार्ड ले सकते हैं और मनचाहा एफआरसी करा सकते हैं.

Also Read: BSNL 1 Year Plan: 425 दिनों तक 1275GB डेटा कॉलिंग, JIO Airtel VI से कितना फायदेमंद?

Next Article

Exit mobile version