BSNL यूजर्स को मिलेगा 50 रुपये का टॉकटाइम लोन, आप भी ऐसे उठा सकते हैं फायदा

BSNL Talktime Loan, bsnl talktime loan number, bsnl 10 rupees loan number, bsnl loan number, bsnl loan code, bsnl loan amount, bsnl loan number 2020, USSD Code, BSNL : बीएसएनएल यानी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने टॉकटाइम लोन की सुविधा 50 रुपये तक बढ़ा दी है. इस ऑफर के तहत बीएसएनएल प्रीपेड सब्सक्राइबर्स आपातकालीन परिस्थितियों में लोन की सुविधा पा सकेंगे. बता दें कि पहले यह लोन केवल 10 रुपये का ही होता था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2020 10:27 PM

BSNL Talktime Loan, USSD Code, BSNL : बीएसएनएल यानी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने टॉकटाइम लोन की सुविधा 50 रुपये तक बढ़ा दी है. इस ऑफर के तहत बीएसएनएल प्रीपेड सब्सक्राइबर्स आपातकालीन परिस्थितियों में लोन की सुविधा पा सकेंगे. बता दें कि पहले यह लोन केवल 10 रुपये का ही होता था.

बीएसएनएल यानी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने टॉकटाइम लोन की सुविधा 50 रुपये तक बढ़ा दी है. इस ऑफर के तहत बीएसएनएल प्रीपेड सब्सक्राइबर्स आपातकालीन परिस्थितियों में लोन की सुविधा पा सकेंगे. बता दें कि पहले यह लोन केवल 10 रुपये का ही होता था.

खबरों की मानें, तो 10 रुपये वाले लोन रिचार्ज की रकम बढ़ाकर 50 रुपये तक कर दी गई है. जो ग्राहक किसी वजह से अपना बीएसएनएल प्रीपेड नंबर रीचार्ज नहीं करा पा रहे, सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने उन्हें राहत देते हुए यह सुविधा पेश की है. सभी यूजर्स को इस सुविधा का लाभ लेने के लिए स्पेशल यूएसएसडी कोड (USSD Code) डायल करना होगा.

Also Read: BSNL ने पेश किया सबसे लंबी वैलिडिटी वाला प्लान, मिलेगी इतने दिनों की अनलिमिटेड कॉलिंग

50 रुपये तक का लोन रीचार्ज पाने के लिए बीएसएनएल प्रीपेड सब्सक्राइबर्स को रिक्वेस्ट जनरेट करना होगा. इसके लिए USSD code 5117# डायल करना होगा. इसके बाद स्क्रीन पर एक मैसेज आयेगा, जिसमें सब्सक्राइबर्स को लोन अमाउंट चुनने को कहा जाएगा.

पहले बीएसएनएल इस ऑफर के तहत केवल 10 रुपये तक का क्रेडिट लोन देता था, लेकिन अब ग्राहकों के लिए चार अन्य विकल्प पेश किये गए हैं. ये हैं- 10 रुपये, 20 रुपये, 30 रुपये, 40 रुपये और 50 रुपये. सब्सक्राइबर को उनमें से अपनी जरूरत के अनुसार एक अमाउंट का विकल्प चुनना होगा. इसके बाद बीएसएनएल चुने हुए अमाउंट को सब्सक्राइबर के अकाउंट में तुरंत भेज देगा.

यूजर्स लोन के अमाउंट का वापस भुगतान कैसे करेंगे, इसके बारे में जानकारी आनी अभी बाकी है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यूजर के अगले रीचार्ज पर टेलीकॉम कंपनी लोन की राशि खुद काट लेगी. बीएसएनएल द्वारा बढ़ायी गई लोन की राशि की जानकारी सबसे पहले ओनली टेक ने दी है.

Also Read: BSNL ने पेश किया धांसू ऑफर, दूसरे का नंबर रिचार्ज करने पर आपको होगा यह फायदा

बता दें कि हाल ही में भारत संचार निगम लिमिटेड ने जानकारी दी कि कंपनी प्रीपेड ग्राहकों की वैधता में विस्तार कर रही है, ताकि यूजर्स को इनकमिंग कॉल बिना किसी बाधा के मिलती रहे. इस फैसले की घोषणा कोरोना वायरस महामारी की वजह से लॉकडाउन झेल रहे बीएसएनएल ग्राहकों को राहत देने के लिए की गई थी. कंपनी ने अपने उन प्रीपेड ग्राहकों के लिए ही 10 रुपये का टॉकटाइम लॉन्च किया था, जिनका मोबाइल बैलेंस लॉकडाउन के दौरान खत्म हो गया था.

Posted By – Rajeev Kumar

Next Article

Exit mobile version