BSNL का नया प्लान कर देगा Jio-Airtel की छुट्टी, 90 दिनों तक मिलेगी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की फैसिलिटी

BSNL ने हाल ही में अपने प्लैटफॉर्म पर दो नये प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स को जोड़ा है. इनमें आपको 30 दिनों की वैलिडिटी से लेकर 90 दिनों की वैलिडिटी शामिल है. अगर आप एक BSNL यूजर हैं तो आपके लिए इन दोनों ही प्लान्स के बारे में मालूम होना बेहद जरुरी है.

By Vyshnav Chandran | October 18, 2022 10:07 AM

BSNL Prepaid Recharge Plans: देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने हाल ही में अपने पोर्टफोलियो में दो नये रिचार्ज प्लान्स को शामिल किया है. इन रिचार्ज प्लान्स के जोड़े जाने के बाद अब Airtel, Jio और Vi जैसी निजी कंपनियों को काफी बड़ा झटका लगने वाला है. जानकरी के लिए बता दें BSNL की ये दोनों ही प्लान्स बेहद किफायती कीमत पर आती है और इनमें आपको वैलिडिटी भी काफी जबरदस्त मिलती है. तो ऐसे में अगर आप एक BSNL यूजर हैं तो इस स्टोरी को अंत तक पढ़ें. इस स्टोरी में हमने इन दोनों ही प्लान्स से जुड़ी सभी जानकरी देने की कोशिश की है.

BSNL Prepaid Recharge Plans 

BSNL के इन नये प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स की अगर बात करें तो इनमें पहला 269 रुपये वाला रिचार्ज प्लान और दूसरा 769 रुपये वाला रिचार्ज प्लान है. इन दोनों ही प्लान्स की खासियत इनमें दी जाने वाली बेनिफिट्स है. इनमें आपको लम्बी वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा जैसे बेनिफिट्स के साथ ही OTT प्लैटफॉर्म्स के भी फायदे मिल जाएंगे. चलिए इन दोनों ही प्लान्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

BSNL 269 Prepaid Recharge Plan Benefits 

BSNL के 269 वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में मिलने वाले फायदों की बातकारें तो इसमें आपको 30 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इन 30 दिनों में आपको प्रतिदिन के हिसाब से 2GB डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन का 100SMS जैसे बेनिफिट्स मिल जाएंगे. BSNL के 269 वाले रिचार्ज प्लान में कंपनी Eros Now Entertainment, Lystn Podcast Service, Challeger Arena Games, Hardy Mobile Game Service, Lokdhun और Zing जैसे ऐप्स का भी मुफ्त सब्सक्रिप्शन दे रही है.

BSNL 769 Prepaid Recharge Plan Benefits 

BSNL का 769 रुपये वाला रिचार्ज प्लान एक लम्बे वैलिडिटी के साथ आने वाला प्लान है. इस प्लान में यूजर को 90 दिनों की वैलिडिटी मिल जाती है. वहीं अगर इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें आपको प्रतिदिन का 2GB डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन के 100SMS जैसे बेनिफिट्स मिल जाएंगे. इस रिचार्ज प्लान में भी कंपनी यूजर्स को सभी तरह के अन्य फायदे मुहैया करा रही है.

Next Article

Exit mobile version