Loading election data...

BSNL लाया सबसे लंबी वैलिडिटी वाला प्लान, मिलेगी 600 दिनों की अनलिमिटेड कॉलिंग

BSNL, Long validity prepaid plan, Prepaid plan, BSNL recharge offer, Airtel, Jio, Telecom Operators, bsnl rs 2399 long term prepaid plan, bsnl 600 unlimited plan, bsnl 600 days plan, bsnl 600 plan, bsnl plan: बीएसएनएल यानी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL, Bharat Sanchar Nigam Limited) ने मार्केट में नया प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान की कीमत 2,399 रुपये है. BSNL का यह प्लान 600 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2020 3:36 PM

Long validity prepaid plan, BSNL 2399 plan, BSNL recharge plan: बीएसएनएल यानी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL, Bharat Sanchar Nigam Limited) ने मार्केट में नया प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान में यूजर्स को अनलमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है.

इस प्लान की कीमत 2,399 रुपये है. BSNL का यह प्लान 600 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. मार्केट में यह सबसे ज्यादा वैलिडिटी वाला प्लान है. हालांकि इस प्लान में कोई डेटा बेनिफिट नहीं है. यह प्लान उन यूजर्स के लिए अच्छा विकल्प है जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं पड़ती है.

BSNL के मुताबिक, 2399 रुपये के रीचार्ज पर 600 दिनों की वैधता मिलेगी. इसकी FUP लिमिट भारत में किसी भी नेटवर्क पर आउटगोइंग कॉल पर 250 मिनट प्रतिदिन है. कंपनी का यह प्लान पैन इंडिया लेवल पर उपलब्ध है. अंडमान निकोबार और जम्मू कश्मीर छोड़कर यह प्लान हर सर्कल में उपलब्ध होगा.

इस प्लान के तहत यूजर्स को प्रतिदिन 100 एसएमएस फ्री मिलेंगे. हालांकि, इस प्लान के साथ कोई डेटा बंडल नहीं मिलेगा, या तो आपको सामान्य डेटा रेट का भुगतान करना होगा या फिर डेटा के लिए एड-ऑन पैक लेना होगा.

Also Read: BSNL यूजर्स को मिलेगा 50 रुपये का टॉकटाइम लोन, आप भी ऐसे उठा सकते हैं फायदा

जियो के 2399 रुपये वाले प्लान के फायदे

जियो के इस प्लान की वैधता 365 दिन की है. इस प्लान में ग्राहकों को रोज 2 जीबी डेटा मिलता है. प्लान में जियो से जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है, वहीं अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 12000 नॉन-जियो मिनट्स मिलते हैं. इसके अलावा जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन और रोज 100 एसएमएस मिलते हैं.

एयरटेल के 2398 रुपये वाले प्लान के फायदे

एयरटेल के इस प्लान की वैलिडिटी भी 365 दिन की है. इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस मिलते हैं. इस तरह कॉलिंग के मामले में जियो के प्लान से बेहतर हो गया. हालांकि इसमें जियो से कम डेटा (रोज 1.5 जीबी) मिलता है. इसके अलावा रोज 100 एसएमएस मिलते हैं.

Posted By – Rajeev Kumar

Next Article

Exit mobile version