BSNL 321 Plan: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने हाल ही में अपने पोर्टफोलियो में एक नया रिचार्ज प्लान जोड़ा है. यह प्लान 1 साल (365 दिनों) की वैलिडिटी के साथ आता है. बता दें BSNL के इस प्लान की कीमत महज 321 रुपये है. इस प्लान के आने के बाद Airtel और Jio के लिए काफी परेशानी खड़ी हो सकती है क्योंकि फिलहाल इन दोनों ही कंपनियों के पास ऐसा कोई भी प्लान मौजूद नहीं है. चलिए, BSNL के 321 रुपये वाले प्लान के बारे में सबकुछ विस्तार से जानते हैं.
BSNL 321 में आपको 1 साल की वैलिडिटी के साथ आता है और यह प्लान केवल पुलिस अधिकारियों के लिए लॉन्च किया गया है. बता दें कंपनी ने यह प्लान तमिलनाडु पुलिस के लिए भी लॉन्च किया है. इस प्लान के तहत पुलिस अधिकारियों को अनलिमिटेड कॉलिंग की फैसिलिटी दी जाती है. इस प्लान को पुलिस अधिकारी एक दूसरे को D फोन करके हासिल कर सकते हैं. इस प्लान का इस्तेमाल केवल पुलिस अधिकारियों के बीच ही बात करने के लिए किया जा सकेगा. इस प्लान में आपको अलग से कॉलिंग बेनिफिट्स नहीं मिलता है. अगर किसी अन्य व्यक्ति से भी इस नंबर के जरिये बात करना चाहते हैं तो उसके लिए अलग से रिचार्ज प्लान लेना होगा. इस प्लान में कंपनी प्रतिमाह 250 SMS भी मुहैया करा रही है. बता दें अगर आप इस प्लान से रिचार्ज कर BSNL नेटवर्क पर कॉल करते हैं तो इसके लिए आपको 7 पैसे प्रति मिनट और किसी अन्य नेटवर्क पर कॉल करने से 15 पैसे प्रति मिनट चुकाने पड़ेंगे.
BSNL के 321 में आपको साल भर इनकमिंग कॉल बिलकुल मुफ्त होगा और इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. बता दें इस प्लान का फायदा केवल तमिलनाडु के पुलिस अधिकारी ही उठा सकेंगे और इस प्लान के फायदा हर कोई नहीं उठा सकेंगे.