BSNL के चार नये प्रीपेड प्लान्स लॉन्च, मिली अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा

BSNL Prepaid Plan: बीएसएनएल ने लोहड़ी और मकर संक्रांति के मौके पर भारत में एक साथ 4 नये प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किये हैं. इनमें ग्राहक को हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS की सुविधा मिलती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2022 10:24 AM
an image

BSNL Prepaid Plan: भारत सरकार की टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL ने लोहड़ी और मकर संक्रांति के मौके पर भारत में एक साथ 4 नये प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किये हैं. इन प्लान्स में ग्राहक को हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS की सुविधा मिलती है. BSNL के इन प्लान्स को स्पेशल टैरिफ वाउचर (STVs) के तहत पेश किया गया है. इसकी जानकारी सबसे पहले टेलीकॉमटॉक ने दी है. आइए जानें इन पैक्स के बारे में डीटेल से-

BSNL Rs 184 Plan

BSNL के इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 1 जीबी डेटा मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है और इसमें प्रतिदिन 100SMS की सुविधा भी दी जा रही है.

Also Read: Jio Airtel Vi से सस्ते हैं BSNL के लंबी वैलिडिटी वाले ये अनलिमिटेड प्लान, जानें कीमत और फायदे
BSNL Rs 185 Plan

बीएसएनएल का यह प्लान भी 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आया है. इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इस प्लान में भी रोज 100 SMS दिये जा रहे हैं. इसमें एरेना मोबाइल गेमिंग की सर्विस भी 28 दिनों के लिए मिलेगी.

BSNL Rs 186 Plan

बीएसएनएल के इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और डेली 1 जीबी डेटा मिल रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इस प्लान के साथ Hardy गेम की सर्विस मिलती है.

BSNL Rs 347 Plan

BSNL के 347 रुपये वाले प्लान में भी रोज 100 SMS के साथ डेली 2 जीबी डेटा मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है और इसमें ग्राहक को Arena Mobile गेमिंग सर्विस दी जा रही है.

अपने सुधि पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कि बीएसएनएल के पैक्स देश के अलग-अलग सर्किल में अलग-अलग हो सकते हैं. ऐसे में अपना फेवरेट पैक रीचार्ज करने से पहले अच्छी तरह जांच-पड़ताल कर लें.

Also Read: BSNL लाया 425 दिनों की वैलिडिटी वाला अनलिमिटेड प्लान, मिलेंगे इतने सारे बेनिफिट्स

Exit mobile version