Loading election data...

BSNL ने पेश किया धांसू ऑफर, दूसरे का नंबर रिचार्ज करने पर आपको होगा यह फायदा

BSNL Offers 2020 Earn Money with BSNL Recharge: भारत सरकार के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों Vodafone Idea, Bharti Airtel और Jio को टक्कर देने के लिए एक खास स्कीम लॉन्च की है. इस स्कीम के तहत यूजर्स दूसरों का नंबर रिचार्ज कर घर बैठे कमाई भी कर सकते हैं. कंपनी ने इस स्कीम को 'अपनों की मदद से रिचार्ज' नाम दिया है और इसमें यूजर्स 4 प्रतिशत तक का क्रेडिट प्राप्त कर सकते हैं.

By Rajeev Kumar | April 28, 2020 7:53 PM
an image

BSNL Offers 2020 Earn Money with BSNL Recharge: भारत सरकार के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों Vodafone Idea, Bharti Airtel और Jio को टक्कर देने के लिए एक खास स्कीम लॉन्च की है. इस स्कीम के तहत यूजर्स दूसरों का नंबर रिचार्ज कर घर बैठे कमाई भी कर सकते हैं. कंपनी ने इस स्कीम को ‘अपनों की मदद से रिचार्ज’ नाम दिया है और इसमें यूजर्स 4 प्रतिशत तक का क्रेडिट प्राप्त कर सकते हैं.

Also Read: BSNL का सिम 5 मई तक बिना रिचार्ज के भी रहेगा एक्टिव

लॉकडाउन के दौरान लॉन्च की गई यह स्कीम यूजर्स के लिए काफी लाभदायक साबित हो सकती है. इसे खासतौर से ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है जो अपना नंबर मोबाइल शॉप पर जाकर रिचार्ज कराते हैं. कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन की वजह से फिलहाल न तो दुकानें खुल रही हैं और न ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं.

Also Read: Jio POS Lite : घर बैठे कमाएं पैसे, JIO दे रहा है मौका

बहरहाल, भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) का यह ऑफर 31 मई तक वैध है. इस ऑफर के तहत BSNL के रजिस्टर्ड यूजर्स अपने दोस्तों और रिश्तेदारों का रिचार्ज करके 4% डिस्काउंट कमा सकेंगे. इससे पहले भारती एयरटेल (Bharti Airtel), वोडाफोन (Vodafone) और जियो (Jio) ने भी ऐसी स्कीम लॉन्च की थी. एयरटेल ने अप्रैल की शुरुआत में एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिये यह सर्विस शुरू की थी, जिसमें एयरटेल का दूसरा नंबर रिचार्ज करने पर 4% तक क्रेडिट मिलता है.

Also Read: BSNL और JIO ने पेश किया Work From Home Plan, जानें पूरा Offer

वहीं, बीएसएनएल भी अप्रैल के दूसरे हफ्ते में ‘घर बैठे रिचार्ज’ और ‘अपनों की मदद से रिचार्ज’ स्कीम लाया था. जिससे आप अपने फ्रेंड को रिचार्ज के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं. हालांकि उस समय कंपनी ने कैशबैक या डिस्काउंट की घोषणा नहीं की थी.

Also Read: Jio Airtel Vodafone ने बिना रिचार्ज 3 मई तक बढ़ा दी वैलिडिटी

आपको बता दें कि एयरटेल की ही तरह देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी जियो ने भी JioPOS Lite ऐप जारी किया है जिसके जरिये यूजर्स जियो पार्टनर बनकर हर रिचार्ज पर अतिरिक्त कैशबैक कमा सकते हैं. इस ऐप में यूजर्स को साइनअप करना होता है. इसके बाद पैसे ऐड करके दूसरे जियो यूजर्स का रिचार्ज किया जा सकता है. ऐप में लोड होने वाला पैसा वॉलेट में जाता है. एनरोल करने वाले यूजर्स हर रिचार्ज करने पर कमीशन पाते हैं और वे ऐप के जरिये अपनी रोजाना की कमाई को मॉनिटर कर सकते हैं.

Also Read: BSNL Airtel यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब बिना रिचार्ज के भी चलता रहेगा मोबाइल

वहीं, वोडाफोन आइडिया भी यूजर्स के लिए कमाई का मौका लेकर आये हैं. इस प्रोग्राम को Recharge For Good नाम दिया गया है. ग्राहक अब रिचार्ज करने पर 6 प्रतिशत तक कैशबैक पा सकते हैं. यानी यूजर अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों के नंबर को रिचार्ज करने के साथ कमाई भी कर पाएंगे. कंपनी का इरादा है कि लॉकडाउन के इस मुश्किल वक्त में ग्राहकों को रिचार्ज करने में कोई दिक्कत ना हो. यह ऑफर 30 अप्रैल 2020 तक लागू है.

Also Read: Vodafone Idea Paytm लाये रिचार्ज साथी प्रोग्राम, हर महीने 5 हजार कमाने का मौका

Exit mobile version