Loading election data...

BSNL लाया धांसू प्लान, सिर्फ इतना खर्च कर 30 दिन तक चलाएं अनलिमिटेड इंटरनेट

BSNL Recharge Plan, Unlimited Data and Voice Calling Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने अपने ग्राहकों के लिए नया प्लान पेश किया है. BSNL के इस नये प्रीपेड प्लान की कीमत 398 रुपये है. इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग (unlimited calling) और डेटा (internet data) की सुविधा दी जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2021 10:56 AM

BSNL Recharge Plan, Unlimited Data and Voice Calling Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने अपने ग्राहकों के लिए नया प्लान पेश किया है. BSNL के इस नये प्रीपेड प्लान की कीमत 398 रुपये है. खास बात ये है कि इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग (unlimited calling) और डेटा (internet data) की सुविधा दी जा रही है.

BSNL के 398 रुपये वाले इस प्लान में किसी प्रकार की FUP (फेयर यूसेज पॉलिसी) लिमिट नहीं दी गई है. ग्राहक इस प्लान में जितना चाहें उतना इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं, साथ ही भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग कर सकते हैं.

रिपोर्ट्स की मानें, तो 398 रुपये वाले प्रीपेड वाउचर में ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा और वॉइस कॉलिंग मिनट्स मिल रहे हैं. बताया गया है कि इस पैक की वैलिडिटी 30 दिनों की है. यानी इन 30 दिनों के दौरान ग्राहकों को FUP लिमिट की फिक्र नहीं करनी होगी और वह अनलिमिटेड डाउनलोड्स और अपलोडिंग का फायदा पा सकते हैं. वॉइस कॉलिंग और डेटा के अलावा प्लान में रोज 100 SMS भी दिये जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, 398 रुपये वाला बीएसएनएल प्लान 10 जनवरी 2021 से उपलब्ध कराया जाएगा. खास बात ये है कि ये प्लान कंपनी के सभी सर्किल्स में लागू किया जा सकता है. लेकिन आपको हमारी सलाह है कि रीचार्ज कराने से पहले एक बार यह जांच जरूर कर लें कि यह प्लान आपके सर्कल में उपलब्ध है भी या नहीं.

Also Read: Jio का सस्ता रिचार्ज : 150 रुपये से कम में मिलेगा 24GB डेटा, फ्री कॉलिंग और ये बेनिफिट्स
Also Read: BSNL लाया सबसे सस्ता प्लान, रोजाना एक रुपये के खर्च पर मिलेंगे डेटा और कॉलिंग बेनिफिट्स

Next Article

Exit mobile version