JIO Airtel Vi के सस्ते प्लान को टक्कर देगी BSNL की यह स्कीम, जानिए हर महीने कितने का होगा फायदा

BSNL Recharge Plan: बीएसएनएल के पास 200 रुपये से कम कीमत में एक शानदार रीचार्ज प्लान है, जो फायदे के मामले में Airtel, Reliance Jio और Vodafone Idea (Vi) के 179 रुपये वाले प्लान्स पर भारी पड़ता है. आप भी जान लीजिए इसके बेनिफिट्स-

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2021 8:38 AM

Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea (Vi) ने हाल ही में अपने प्रीपेड प्लान्स 25 तक महंगे कर दिये हैं. सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL भी समय-समय पर मार्केट में एक से बढ़कर एक प्रीपेड प्लान्स पेश करती है. हम आपको BSNL 187 Plan के बारे में बताते हैं, जो Jio, Airtel और Vodafone Idea के 179 रुपये वाले प्लान से फायदेमंद है. आइए डीटेल से जानें इन सभी प्लान के बारे में-

BSNL 187 Plan Benefits

यह BSNL Recharge Plan अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 2GB डेली डेटा और प्रतिदिन 100 SMS के साथ आता है. हाई स्पीड डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट 80kbps की स्पीड से चलता है. BSNL के इस प्लान में फ्री PRBT रिंगटोन भी मिलती है. ये सारे फायदे 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलते हैं.

Also Read: JIO ने उतारा 152 रुपये वाला धांसू प्लान, मिलेंगे इतने सारे बेनिफिट्स
Jio 179 Plan Benefits

यह Jio Recharge Plan अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 1GB डेली डेटा और रोजाना 100 SMS के साथ आता है. 24 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में कुल 24GB डेटा बेनिफिट्स मिलते हैं. इस प्लान के अन्य फायदों में Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का ऐक्सेस शामिल है.

Airtel 179 Plan Benefits

यह Airtel Recharge Plan अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, कुल 2GB डेटा, कुल 300 SMS बेनिफिट्स के साथ आता है. 28 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में 1 साल के लिए फ्री Amazon Prime Video मोबाइल एडिशन का सब्सक्रिप्शन मिलता है. साथ ही, फ्री Caller Tunes और Wynk Music का ऐक्सेस मिलता है.

Also Read: JIO का सबसे सस्ता प्लान आया, जानें कीमत और फायदों की डीटेल
Vi 179 Plan Benefits

यह Vodafone Idea Recharge Plan 28 दिनों की वैधता के साथ आता है. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, कुल 2GB डेटा, कुल 300 SMS बेनिफिट्स मिलते हैं. दूसरे फायदों की बात करें, तो इस प्लान में Vi Movies & TV Basic ऐक्सेस दिया जाता है.

200 के अंदर किसका ज्यादा प्लान फायदेमंद?

कुल मिलाकर देखें, तो BSNL के इस प्लान में दूसरी कंपनियों के प्लान्स के मुकाबले ज्यादा बेनिफिट्स ऑफर किये जा रहे हैं. इस प्लान में कुल मिलाकर 56GB डेटा दिया जाता है. अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS दिये जाते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. BSNL इस प्लान में जियो से दोगुना, तो दूसरी कंपनियों से कई गुना ज्यादा डेटा दे रही है.

Also Read: BSNL का बंपर रीचार्ज प्लान! 36 रुपये में कॉलिंग डेटा सबकुछ, Jio Airtel Vi भी पीछे छूटे

Next Article

Exit mobile version