Loading election data...

Jio के टक्कर में BSNL का दो पॉप्युलर पोस्टपेड प्लान, Rs 399 और 525 में मिलेंगी अब ये सुविधाएं

BSNL Revised Plans, BSNL & Reliance Jio Postpaid Plan, Rs 399 & Rs 525 Plan Offer: बीएसएनएल (BSNL Plan) के दो प्लान अब जियो प्लान्स (JIO Plan List) को देंगे टक्कर. दरअसल, सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने अपने पोस्टपेड ग्राहकों को लुभाने के लिए पुराने प्लान्स को ही रिवाइज किया है. आपको बता दें कि कंपनी ने 399 रुपये (BSNL 399 Postpaid Plan) और 525 रुपये वाले प्लान्स (BSNL 325 Postpaid Plan) को अपडेट किया है. जानें कैसे ये प्लान्स जियो के प्लान से है बेहतर, ग्राहकों को क्या-क्या दे रही कंपनी..

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2021 11:41 AM

BSNL Revised Plans, BSNL & Reliance Jio Postpaid Plan, Rs 399 & Rs 525 Plan Offer: बीएसएनएल (BSNL Plan) के दो प्लान अब जियो प्लान्स (JIO Plan List) को देंगे टक्कर. दरअसल, सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने अपने पोस्टपेड ग्राहकों को लुभाने के लिए पुराने प्लान्स को ही रिवाइज किया है. आपको बता दें कि कंपनी ने 399 रुपये (BSNL 399 Postpaid Plan) और 525 रुपये वाले प्लान्स (BSNL 325 Postpaid Plan) को अपडेट किया है. जानें कैसे ये प्लान्स जियो के प्लान से है बेहतर, ग्राहकों को क्या-क्या दे रही कंपनी..

BSNL के 399 रुपये के प्लान में क्या है खास

  • रिलायंस जियो के 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान की तुलना में बीएसएनएल अपने 399 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को कई बेनिफिट दे रही है.

  • BSNL की ओर से हर महीने 70जीबी डेटा दिया जा रहा है.

  • साथ ही साथ 210जीबी का रोलओवर डेटा और

  • देश भर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है.

  • इसके अलावा प्रत्येक दिन 100 एसएमएस भी फ्री में दिया जा रहा है.

BSNL के 525 रुपये के प्लान में क्या है खास

  • बीएसएनएल द्वारा अपने पोस्टपेड ग्राहकों को अब 525 रुपये के प्लान में हर महीने 85जीबी डेटा मिलेगा,

  • इसके अलावा अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग फैसिलिटी और

  • 255जीबी डेटा रोलओवर बेनिफिट भी दिया जा रहा है.

  • यही नहीं प्रतिदिन 100 एसएमएस भी फ्री होगा.

आपको बता दें कि जियो के 399 रुपये वाले प्लान में भी कई फैसिलिटी दी गई है और यही वजह है की यह प्लान काफी पाप्युलर है. इसी के टक्कर में बीएसएनएल ने भी अपने प्लान को रिवाइज करके बेहतर बनाया है.

जियो के 399 रुपये रेंटल पोस्टपेड प्लान में

  • हर महीने 75जीबी डेटा मिलता है,

  • इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा

  • प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलता है

  • इसके अलावा कंपनी 199 रुपये का नेटफ्लिक्स मोबाइल प्लान देती है,

  • 999 रुपये का ऐमजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन देती है,

  • 399 रुपये का डिज्नी+ हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन देती है और

  • 200जीबी तक का रोलओवर डेटा बेनिफिट भी दिया जाता है.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version