BSNL लाया 49 रुपये का धांसू प्लान, 2GB डेटा के साथ मिलेगा फ्री कॉलिंग बेनिफिट
BSNL STV 49, New Plan: टेलिकॉम सेक्टर की सरकारी कंपनी बीएसएनएल (BSNL) प्राइवेट ऑपरेटर्स को टक्कर देने के लिए आये दिन नये प्लान लॉन्च कर रही है. इसी कड़ी में कंपनी ने अब 49 रुपये का नया स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV 49) लॉन्च किया है. इस एसटीवी को कंपनी 1 सितंबर से ऑफर कर रही है. बीएसएनएल ने इस एसटीवी को सीमित समय के लिए लॉन्च किया है. कंपनी इस नये टैरिफ वाउचर में क्या बेनिफिट ऑफर कर रही है, आइए जानें-
BSNL STV 49, New Plan: टेलिकॉम सेक्टर की सरकारी कंपनी बीएसएनएल (BSNL) प्राइवेट ऑपरेटर्स को टक्कर देने के लिए आये दिन नये प्लान लॉन्च कर रही है. इसी कड़ी में कंपनी ने अब 49 रुपये का नया स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV 49) लॉन्च किया है. इस एसटीवी को कंपनी 1 सितंबर से ऑफर कर रही है. बीएसएनएल ने इस एसटीवी को सीमित समय के लिए लॉन्च किया है. कंपनी इस नये टैरिफ वाउचर में क्या बेनिफिट ऑफर कर रही है, आइए जानें-
STV 49 में मिलेंगे ये फायदे
बीएसएनएल का यह नया स्पेशल टैरिफ वाउचर 2जीबी डेटा के साथ आता है. प्लान की खासियत है कि इसमें कंपनी कॉलिंग के लिए 100 फ्री मिनट्स भी ऑफर कर रही है. फ्री मिनट्स के खत्म होने के बाद प्रति मिनट 45 पैसे की दर से चार्ज किया जाएगा. 100 फ्री एसएमएस ऑफर करने वाले इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है. प्लान को एक्टिवेट करने के लिए सेल्फकेयर कीवर्ड STV COMBO 49 है. यह प्लान कंपनी 90 दिनों तक ऑफर करेगी.
ऐसे यूजर्स के लिए बेस्ट प्लान
बीएसएनएल अकेली ऐसी कंपनी है जो इस तरह का कोई प्लान ऑफर कर रही है. यह प्लान उन यूजर्स के लिए काफी शानदार है, जिन्हें कम दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान में बेस्ट बेनिफिट चाहिए और वह भी कम दाम में. साथ ही, यह प्लान बीएसएनएल नंबर को एक्टिव रखने के लिए भी काफी अच्छा है. प्लान की कीमत भी ज्यादा नहीं है और कभी इमर्जेंसी में ज्यादा डेटा या कॉलिंग की जरूरत पड़ने पर भी यह काफी काम आ सकता है.
Also Read: Jio, Airtel और Vodafone के इन प्लान्स में हर दिन 2GB डेटा के साथ मिलेंगे ये बेनिफिट्स
100 रुपये से सस्ते इन प्लान में 3जीबी डेटा
बीएसएनएल के पास ऐसे कई प्लान हैं, जो 100 रुपये से कम की कीमत में आते हैं. 94 रुपये और 95 रुपये में आने वाले ऐसे ही दो प्लान हैं जिन्हें कंपनी ने जुलाई में लॉन्च किया था. 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इन प्लान में 90 दिन की वैलिडिटी मिलती है जिन्हें प्रीपेड वाउचर्स की मदद से एक्सटेंड भी किया जा सकता है. दोनों प्लान में 3जीबी डेटा के साथ कॉलिंग के लिए 100 फ्री मिनट्स मिलते हैं.