BSNL के ये रिचार्ज प्लान्स आज से हो जाएंगे बंद, यहां पाएं पूरी जानकारी

BSNL ने अपने तीन फाइबर रिचार्ज प्लान्स को आज से बंद करने का फैसला लिया है. ऐसे में अगर आप BSNL Bharat Fiber यूजर हैं तो रिचार्ज करवाने से पहले बंद किये गए इन प्लान्स के बारे में अच्छी तरह से जान लें.

By Vyshnav Chandran | November 15, 2022 3:25 PM

BSNL Discontinued Fiber Plans: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) देश में अपने कई फाइबर रिचार्ज प्लान्स को आज से पूरी तरह से बंद करने का फैसला कर लिया है. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें BSNL देश में अपने फाइबर सर्विस को BSNL Bharat Fiber के नाम से चलाता है. कंपनी के पास कई तरह के फाइबर रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं लेकिन, इनमें से कंपनी दो रिचार्ज प्लान्स को आज से हमेशा के लिए बंद कर देने वाली है. अगर आप BSNL फाइबर के यूजर हैं तो रिचार्ज कराने से पहले इन तीनों ही प्लान्स के बारे में विस्तार से जान लें.

BSNL 275 Recharge Plans

BSNL के पोर्टफोलियो से हटाए गए ब्रॉडबैंड रिचार्ज प्लान में 275 रुपये के दो रिचार्ज प्लान शामिल है. अगर आप आज से इनमें से किसी भी रिचार्ज प्लान को खरीदना चाहेंगे तो ऐसा नहीं कर सकेंगे. BSNL के 275 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को पूरे एक महीने की वैलिडिटी मिलती थी. इस 1 महीने में कंपनी के तरफ से अपने ग्राहकों को 3.3TB डेटा का फायदा दिया जाता था. BSNL के इन रिचार्ज प्लान्स में यूजर्स को 30Mbps और 60Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती थी. डेटा पैक खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटाकर 2Mbps कर दी जाती थी. इस प्लान की सर्विस वैलिडिटी 75 दिनों की थी और इसमें यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी मिल जाती थी.

BSNL 775 Recharge Plan

BSNL के 775 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की अगर बात करें तो इसमें कंपनी ग्राहकों को पूरे महीने ले लिए 2TB डेटा मुहैय्या कराती थी. जानकारी के लिए बता दें इस प्लान से रिचार्ज करवाने पर यूजर्स को 150Mbps के हिसाब से स्पीड मिलता तह और एक बार डेटा का कोटा खत्म हो जाए तो इंटरनेट की स्पीड घटकर 10Mbps पर पहुंच जाती थी. इस रिचार्ज प्लान में भी ग्राहकों को 75 दिनों की सर्विस वैलिडिटी दी जाती थी. केवल यही नहीं BSNL के 775 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में कई OTT प्लैटफॉर्म्स के भी सब्सक्रिप्शन यूजर्स को दिए जाते थे. इन OTT प्लैटफॉर्म्स की सूची में Disney+ Hotstar, Hungama, SonyLIV, Lionsgate, YuppTV और Voot शामिल है. इस प्लान के तहत यूजर्स को पहले महीने में 500 रुपये की छूट भी दी जाती थी.

Next Article

Exit mobile version