12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSNL यूजर्स को जल्द मिलेगा 4g और 5g सर्विस, जानें पूरी खबर

BSNL जल्द मार्केट में ला सकता है अपना 4g और 5g प्लान, इस साल के अंत तक मिलने लगेगा 4g का सपोर्ट. BSNL 5g को भी लाने की तैयारी में जुट गयी है, इंतज़ार है तो अब बस स्पेक्ट्रम की नीलामी का.

टेलीकॉम इंडस्ट्री में बहुत ही जल्द बड़े बदलाव होने वाले हैं. सभी निजी कंपनियां भारत में अपना 5g सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में लग चुकी है. बस अब इंतज़ार है तो स्पेक्ट्रम की नीलामी का. सरकार ने अभी तक इस बात की घोषणा तो नहीं की है कि स्पेक्ट्रम की नीलामी कब तक की जायेगी. इसलिए, अभी इस बारे में कुछ कह पाना भी संभव नहीं है. सूत्रों की मानें तो सभी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां इस साल के अंत तक 5g को लॉन्च कर देगी. जब बात BSNL की हो रही है तो आपको बता दें की BSNL अपनी 5g सर्विसेज साल 2023 से शुरू करने वाला है. इस साल के अंत तक हमे BSNL का 4g सर्विस देखने को मिल जायेगा.

BSNL 4g और 5g से जुडी कुछ बातें

जैसा कि आप सभी जानते है, 4g की शुरुआत निजी कंपनियों ने कई साल पहले कर दिया था. लेकिन, BSNL को उसकी आर्थिक स्थिति के चलते इसे टालना पड़ा था. आपको बता दें कि कंपनी ने भारत में 4g को लाने की तैयारी पूरी कर ली है, और जल्द से जल्द इसे हम तक पहुंचाएगी भी. सूत्रों से पता चलता है कि हमें इस साल 15 अगस्त से 4g सर्विसेज शुरू कर दी जाएगी. वहीं 5g की बात करें तो इसकी भी शुरुआत 2023 के अगस्त या सितम्बर तक हो जानी चाहिए.

BSNL ने इस प्रोजेक्ट को कोलेबोरेट करके बनाया है. इस कोलेबॉरशन में IT सर्विसेज, Tata Consultancy Services (TCS), C-DoT (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स) शामिल हैं.

कहाँ की जाएगी इसकी टेस्टिंग

2022 के अंत तक BSNL कई बड़े शहरों में अपना 4g सर्विस शुरू कर देगा. इन शहरों की लिस्ट में पुणे, महाराष्ट्र और केरल शामिल हैं. अगस्त तक BSNL केरल के 4 जिलों में भी 4g की टेस्टिंग शुरू कर देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें