13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budget 2021: छोटे एक्विपमेंट्स महंगे होने से बढ़ेंगे AC, फ्र‍िज और मोबाइल के दाम

Budget 2021: बजट में किये गये प्रस्तावों से घरों में उपयोग होने वाले रेफ्रिजरेटर, एलईडी लाइट और मोबाइल फोन जैसे सामान महंगे हो जाएंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को पेश बजट में आयातित कल-पुर्जों पर सीमा शुल्क बढ़ाये जाने का प्रस्ताव किया.

Budget 2021: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने 2021-22 के लिए केंद्रीय बजट (Union Budget 2021) पेश कर दिया है. अपने भाषण में, वित्त मंत्री ने कई चीजों पर सीमा शुल्क (Custom Duty) में बढ़ोतरी की घोषणा की है. इसके चलते उन सभी चीजों के दामों पर भी फर्क पड़ा है. यहां जानें कि बजट के बाद किन चीजों के दाम बढ़ जाएंगे.

बजट में किये गये प्रस्तावों से घरों में उपयोग होने वाले रेफ्रिजरेटर, एलईडी लाइट और मोबाइल फोन जैसे सामान महंगे हो जाएंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को पेश बजट में आयातित कल-पुर्जों पर सीमा शुल्क बढ़ाये जाने का प्रस्ताव किया.

बजट प्रस्ताव के कारण महंगी होने वाली आयातित वस्तुओं की सूची- रेफ्रिजरेटर और एयर कंडीशनर के लिए कॉम्प्रेशर और प्रिंटेड सर्किट बोर्ड जैसे हिस्से-पुर्जे, सौर इनवर्टर और लालटेन, वाहनों के विंडस्क्रीन, वाइपर, सिग्नल के उपकरण, पीसीबीए, कैमरा, मोड्यूल, कनेक्टर, बैक कवर, मोबाइल फोन के उपकरण, मोबाइल फोन चार्जर के कल-पुर्जे, लिथियम आयन बैटरी में उपयोग कच्चे उत्पाद, प्रिंटर के इंक-काट्रिज और इंक स्प्रे नोजल, प्लास्टिक बिल्डर वेयर.

Also Read: Car/Bike News, Budget 2021 Update : नयी व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी से लेकर महंगे ऑटो और मोबाइल पार्ट्स तक, जानें बजट से जुड़ी खास बातें
Also Read: Union Budget 2021: डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए 1,500 करोड़ की स्कीम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें