Loading election data...

India Budget 2022: डाकघर खातों और बैंक खातों के बीच हो सकेगा पैसों का ऑनलाइन ट्रांसफर

India Budget 2022 Highlights: अपने बजट अभिभाषण में वित्त मंत्री ने पोस्ट ऑफिस को कोर बैंकिंग सिस्टम के अंतर्गत में लाने का फैसला ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि पोस्ट ऑफिस में एटीएम मशीन होंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2022 3:33 PM
an image

Union Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अपने बजट अभिभाषण में वित्त मंत्री ने पोस्ट ऑफिस को कोर बैंकिंग सिस्टम के अंतर्गत लाने का फैसला ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि पोस्ट ऑफिस में एटीएम मशीन होंगे. निर्मला सीतारमण ने कहा कि साल 2022 में 1.5 लाख पोस्ट ऑफिस कोर बैंकिंग सिस्टम में लाये जाएंगे.

डाकघर खाताधारकों को राहत

बजट में की गई इस घोषणा के बाद पोस्ट ऑफिस खाताधारकों को नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम के माध्यम से खातों तक पहुंच मिलेगी. इसके साथ ही, डाकघर खातों और बैंक खातों के बीच पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर किये जा सकेंगे. निर्मला सीतारमण ने कहा, 2022 में 1.5 लाख डाकघरों में से 100% कोर बैंकिंग प्रणाली के अंतर्गत आयेंगे, जिससे वित्तीय समावेशन और नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम के माध्यम से खातों तक पहुंच और पीओ खातों के बीच बैंक खातों में धन का ऑनलाइन हस्तांतरण भी उपलब्ध होगा. सरकार के इस ऐलान से डाकघर खाताधारकों को राहत मिलेगी.

Also Read: RBI Digital Currency: रिजर्व बैंक लायेगा ब्लॉक चेन पर आधारित डिजिटल करेंसी, बड़ा टैक्स भी लगेगा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत में सभी 1.5 लाख पोस्ट ऑफिस को मूल बैंकिंग प्रणाली से जोड़ा जाएगा. इससे लोग अपने खातों का ऑनलाइन संचालन कर सकेंगे और पोस्ट ऑफिस खातों तथा अन्य बैंकों में पैसे का लेनदेन कर सकेंगे.

सीतारमण ने कहा, 2022 में देश के पूरे 100 फीसदी 1.5 लाख पोस्ट ऑफिस बुनियादी बैंकिंग प्रणाली से जुड़ जाएंगे और इससे वित्तीय समावेश तथा नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग एटीएम के जरिए खातों का संचालन संभव हो जाएगा तथा पोस्ट ऑफिस खातों और बैंक खातों के बीच कोष का आदान-प्रदान हो सकेगा.

उन्होंने कहा कि यह ग्रामीण इलाकों में विशेषकर किसानों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह लाभदायक होगा. वर्तमान में पोस्ट ऑफिस इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के जरिये बचत खाता सेवाएं और भुगतान संबंधी बैंक सेवाएं प्रदान करते हैं. (इनुपट : भाषा)

Also Read: Budget 2022: निर्मला सीतारमण के बजट से जुड़े सारे अपडेट्स, यहां देखें LIVE

Exit mobile version