Loading election data...

Paperless Budget 2023: संसद में टैबलेट पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पढ़ा बजट भाषण

Paperless Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करने के लिए बीते दो वर्षों की तरह, बुधवार को बही-खाते के समान पारंपरिक लाल रंग के बैग में टैबलेट लेकर संसद भवन पहुंचीं. हालांकि, यह उनके हाथ में सामान्य ब्रीफकेस न होकर लाल रंग के बैग में टैबलेट था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2023 3:03 PM

Paperless Budget 2023: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में देश का आम बजट (Union Budget 2023-24 ) पेश कर दिया है. वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए पेश किया गया मोदी सरकार का बजट पिछले साल की ही तरह, इस बार भी पेपरलेस बजट (paperless budget) रहा. जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में तीसरी बार बजट भाषण पढ़ा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करने के लिए बीते दो वर्षों की तरह, बुधवार को बही-खाते के समान पारंपरिक लाल रंग के बैग में टैबलेट लेकर संसद भवन पहुंचीं. सीतारमण ने अधिकारियों के अपने दल के साथ वित्त मंत्रालय के बाहर परंपरागत अंदाज में तस्वीरें खिंचवाईं. हालांकि, यह उनके हाथ में सामान्य ब्रीफकेस न होकर लाल रंग के बैग में टैबलेट था.

Also Read: Union Budget 2023 Live Streaming: निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू, केंद्रीय बजट लाइव यहां देखें

डिजिटल स्वरूप वाले बजट को अपने भीतर समेटे हुए इस लाल कपड़े के ऊपर सुनहरे रंग का राष्ट्रीय प्रतीक-चिह्न अशोक स्तंभ भी अंकित था. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मुलाकात करने के बाद वित्त मंत्री सीधे संसद भवन पहुंचीं.

पहले, वित्त मंत्री बजट को लाल रंग के ब्रीफकेस में रखकर संसद भवन ले जाते थे. लेकिन वर्ष 2019 में वित्त मंत्री बनने के बाद से सीतारमण ने ब्रीफकेस की जगह भारतीय परंपरा के अनुरूप बही-खाते की शक्ल में लाल कपड़े में लिपटे बजट को पेश करना शुरू कर दिया था.

कोविड महामारी के बीच 2021 में बजट पेश करने के दिन सीतारमण ने इसमें एक और बदलाव करते हुए डिजिटल बजट पेश किया था. इसके लिए लाल कपड़े में लिपटे टैबलेट के साथ वह नजर आयी थीं. इसके बाद साल 2022 और इस साल भी सीतारमण ने डिजिटल बजट पेश करने का सिलसिला जारी रखा. वित्त वर्ष 2023-24 के लिए उनका बजट मोदी सरकार का लगातार 11वां आम बजट है. इसमें 2019 आम चुनाव से पहले पेश किया गया एक अंतरिम बजट भी शामिल है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आजाद भारत में लगातार पांच बजट पेश करने वालीं पांचवीं मंत्री हैं. उनके अलावा लगातार पांच बजट और बजट भाषण देने वाले नेताओं में अरुण जेटली, पी. चिदंबरम, यशवंत सिन्हा, मनमोहन सिंह और मोरारजी देसाई हैं. मोदी सरकार के 2014 में सत्ता में आने के बाद से बजट पेश करने की तारीख को 28 फरवरी से बदलकर एक फरवरी कर दिया गया था. इसे अब हर साल एक फरवरी को सुबह 11 बजे संसद में पेश किया जाता है.

2021 में सरकार ने पहली बार पेपरलेस बजट पेश किया था. उस समय संसद के सदस्यों और आम जनता को बजट डॉक्यूमेंट ऐक्सेस कराने के लिए सरकार ने Union Budget Mobile App लॉन्च किया था. 1 फरवरी, 2023 को जब वित्त मंत्री अपना बजट भाषण पूरा कर लेंगी, तब इस मोबाइल ऐप पर बजट डॉक्यूमेंट उपलब्ध होंगे. यह मोबाइल ऐप हिंदी और अंग्रेजी भाषा में है. यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लैटफॉर्म्स पर उपलब्ध है. यह ऐप आम बजट के वेब पोर्टल www.indiabudget.gov.in पर जाकर भी डाउनलोड किया जा सकता है. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version