6000 रुपये से सस्ते इस स्मार्टफोन की सेल आज से शुरू, पाएं फीचर्स और ऑफर्स की जानकारी

Poco C51 Sale Starts Today: पोको ने अपने एयरटेल एक्सक्लूसिव C51 स्मार्टफोन को 17 जुलाई के दिन लॉन्च किया था. जिसकी बिक्री आज से ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर शुरू की जाने वाली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2023 11:58 AM

Poco C51 Sale Starts Today: आपने स्मार्टफोन ब्रैंड पोको के बारे में जरूर सुना होगा। यह कंपनी भारत में बजट बायर्स को ध्यान में रखकर अपने स्मार्टफोन्स लॉन्च करती है. इनके स्मार्टफोन्स में आपको कम कीमत पर जबरदस्त हार्डवेयर सेटअप देखने को मिल जाता है. पोको ने कल यानि कि 17 जुलाई को भारत में अपने लेटेस्ट बजट सेगमेंट एयरटेल एक्सक्लूसिव C51 मॉडल को भारत में लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 6,000 रुपये से भी कम रखी गयी है. कीमत कम होने की वजह से अंदाजा लगाया जा रहा है कि, यह स्मार्टफोन उन बायर्स को खास तौर पर टारगेट करेगी जो ज्यादा पैसे खर्च किये बिना अपने लिए एक स्मार्टफोन लेना चाहते हैं. सामने आयी जानकारी के मुताबिक़ इस बजट स्मार्टफोन में कंपनी ने कई दमदार फीचर्स जोड़े हैं. अब देखने वाली बाती यह होगी कि क्या यह अपने प्राइस टैग को जस्टिफाई कर पाती है या नहीं. जानकारी के लिए बता दें कंपनी इस बजट स्मार्टफोन की सेल आज से ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर करने वाली है. तो चलिए इस स्मार्टफोन के फीचर्स और इसपर दिए जाने वाले ऑफर्स के बारे में डिटेल से जानते हैं.

Poco C51 Airtel Exclusive Launch

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी पोको ने C51 को बिलकुल ही नये वैरिएंट को दुनिया के सामने अनवील कर दिया है. बता दें यह स्मार्टफोन एयरटेल-एक्सक्लुसिव बेनिफिट्स के साथ पेश किया गया है. अब आप सोच रहे होंगे कि, इसके फायदे क्या हैं? अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो बता दें इसमें 50GB डेटा जैसे कई बेनिफिट्स शामिल किये गए है. जैसा कि इस स्मार्टफोन के प्राइस से ही पता चल जा रहा है कि, यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है लेकिन, फिर भी कंपनी ने इसमें कई प्रीमियम फीचर्स दिए हैं. इन स्पेशल फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें 120Hz फास्ट टच सैंपलिंग रेट, फिंगरप्रिंट सेंसर और MediaTek Helio G36 चिपसेट जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.

Poco C51 Airtel Exclusive Specifications

Poco C51 Airtel Exclusive बजट सेगमेंट स्मार्टफोन के स्पेक शीट पर नजर डालें तो कंपनी ने इसमे एक बड़ा 6.52 इंच का डिस्प्ले दिया है. यह स्मार्टफोन आउट ऑफ दी बॉक्स एंड्राइड वर्जन 13 जो एडिशन के साथ आता है. कंपनी ने इसमें दो साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने की बात कही है. पोको ने इस बजट सेगमेंट स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G36 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. कीमत के लिहाज से यह एक अच्छा चिपसेट माना जा सकता है. वहीं, स्टोरेज की अगर बात करें तो यह स्मार्टफोन 4GB रैम+ 3GB टर्बो रैम के साथ आता है. बैटरी बैकअप की बात करें तो Poco के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गयी है. आप पूरे दिन बिना किसी परेशानी के इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Poco C51 Airtel Exclusive Price

जानकारी देते हुए पोको ने बताया कि, इस एक्सक्लूसिव डिवाइस के साथ यूजर्स को एयरटेल की तरफ से ख़ास फायदे दिए जाएंगे. ग्राहक अगर चाहे तो इस स्मार्टफोन को आज दोपहर 12 बजे से ही ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट और एयरटेल इंडिया के माध्यम से खरीद सकते हैं. सेल के दौरान कंपनी ने इस समर्टफोन की कीमत 5,999 रुपये रखी है. Poco C51 में दिए जा रहे ऑफर्स की लिस्ट पर नजर डालें तो बैंक ऑफर्स के तहत इस स्मार्टफोन की खरीद पर आपको Axis बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ अतिरिक्त 1,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है। केवल यहीं नहीं आप इसे महज 211 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ EMI पर भी खरीद सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version