6000mAh बैटरी, 48MP कैमरा और दमदार प्रॉसेसर के साथ आया Samsung Galaxy M21 2021
Samsung Galaxy M21 2021 Price, Features, Specs: सैमसंग ने भारतीय बाजार में गैलेक्सी एम सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy M21 2021 एडिशन लॉन्च कर दिया है. यह पिछले साल लॉन्च हुए Samsung Galaxy M21 का एडवांस्ड वर्जन है. Galaxy M21 2021 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 6000mAh की बैटरी है.
Samsung Galaxy M21 2021 Price, Features, Specs: सैमसंग ने भारतीय बाजार में गैलेक्सी एम सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy M21 2021 एडिशन लॉन्च कर दिया है. यह पिछले साल लॉन्च हुए Samsung Galaxy M21 का एडवांस्ड वर्जन है. Samsung Galaxy M21 2021 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है.
Samsung Galaxy M21 2021 Edition के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,499 रुपये है, वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,499 रुपये है. फोन को आर्कटिक ब्लू और चारकोल ब्लैक में खरीदा जा सकेगा. इसकी बिक्री 26 जुलाई को दोपहर 12 बजे अमेजन इंडिया से होगी. Samsung Galaxy M21 2021 एडिशन का मुकाबला भारतीय बाजार में Realme Narzo 30 और Redmi Note 10 जैसे स्मार्टफोन से होगा.
Samsung Galaxy M21 2021 Edition के फीचर्स
-
Display : 6.40 inch
-
Resolution : 1080×2340
-
processor : Octacore Exynos 9611
-
RAM : 4/6 GB
-
ROM : 64/128 GB
-
Rear Camera : 48 + 8 + 5 MP
-
Front Camera : 20 MP
-
OS : Android 11
-
Battery : 6000mAh
Also Read: Xiaomi ने पेश किया Poco M3 का सबसे सस्ता मॉडल, कम दाम में मिलेंगी ढेराें खूबियां